कृष्णा सेवा संस्थान ने नम आंखों से की श्रृद्धांजलि अर्पित

भांडियावास सड़क हादसे में 12 व्यक्तियों के निधन पर 12 दीपक जलाकर 2 मिनट का मौन रखकर श्रृद्धांजलि दी

रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा

बालोतरा। कल कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा भांडियावास के पास दुःखद हादसे में असामयिक निधन होने वाले व्यक्तियों के लिए बालोतरा घण्टाघर के पास श्रदांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें 12 व्यक्तियों के निधन होने पर 12 दीपक जलाकर श्रदांजलि दी गयी और कृष्णा सेवा संस्थान के समस्त सदस्यों और अतिथियों द्वारा दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए मोमबत्ती जलाकर 2 मिनट का मौन रखकर श्रदांजलि अर्पित की गई।

इस दौरान कृष्णा सेवा संस्थान के मार्गदर्शक सदस्य महेश बी चौहान व पारस जी भंडारी, सभापति सुमित्रा जैन, सुरेश जैन, सौदर्य प्रतियोगिता विजेता भावना वैष्णव, डिंपल जैन, कृष्णा सेवा संस्थान महामंत्री डॉ चंद्रेश सोनी, उपाध्यक्ष पवन गहलोत, सचिव दीपक परमार, सरंक्षक जितेंद्र चौपड़ा, रक्तदान प्रभारी मांगीलाल खत्री, नगर प्रभारी विमल मालवीय, गौ सेवा समिति अध्यक्ष लेखराज प्रजापत, संगठन मंत्री मुकेश सिंह, हाउसिंग बोर्ड प्रभारी गणपत वैष्णव, लेखाधिकारी आनन्द दवे, विधि मंत्री नरेंद्र चौधरी, शिक्षा मंत्री जितेंद्र शर्मा, सांस्कृतिक सचिव विपिन दवे, रक्तदान अध्यक्ष गोपाल सेन, रक्तदान सचिव सुमित रामावत, रक्तदान कोषाध्यक्ष गोविंद सूंदेशा, नगर संगठन मंत्री किशोर जीनगर, नगर मंत्री हुलास प्रजापत, रक्तदान सदस्य कमलेश संत, हरीश खत्री, सांस्कृतिक मंत्री हंसराज जयपाल, सदस्य महिमा चौहान, वैदिक मंत्री पंकज दवे, सदस्य अजय शर्मा, हेमंत व्यास, यशपाल शर्मा, सुरेंद्र दवे, सदस्य कमलेश सोनी और कृष्णा सेवा संस्थान के सदस्यों के साथ शहरवासी मौजूद रहे।

Comments