नन्हे-मुन्हे बच्चों ने नम आंखों से की श्रृद्धांजलि अर्पित

रैनबो स्कूल के नोनिहालो ने भांडियावास सड़क हादसे में मृतकों को नम आंखों से दी श्रृद्धांजलि 

रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा

बालोतरा। स्थानीय विद्यालय रैनबो ई-स्मार्ट स्कूल बालोतरा के नन्हे-मुन्हे बच्चों ने भांडियावास सड़क हादसे में अपनी जान गंवा चुके लोगों को नम आंखों से श्रृद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से दिवगंत आत्माओं को मोक्ष प्राप्ति की प्रार्थना की।

संस्था प्रधान ईन्दु आसूदानी ने बताया कि स्कूल के नन्हे-मुन्हे बच्चों ने 2 मिनट का मौन रखकर दिवगंत आत्माओं को श्रृद्धांजलि दी एवं बालकों द्वारा अभिभावकों एवं सामान्य जन मानव को संदेश दिया कि सड़क नियमों का कड़ाई से पालन कर इस प्रकार की दुर्घटनाओं से बचे।

इस हृदय विरादक घटना पर बालोतरा ही नहीं समस्त जिले एवं प्रदेश भर के लोग विचलित हुए है अतः ईश्वर से प्रार्थना कि इस प्रकार के एक्सीडेंट की पुनरावृति नही हो।

दुर्घटना में अपनी जान गंवा चुके परिवारों के साथ संस्था की पूर्ण सहानुभूति है और संस्था परिवार मृतकों के परिजनों के साथ है।

Comments