इस कार्य का मुख्य उद्देश्य मिट्टी के बने दीपक से जुड़े व्यावसायियों के रोजगार को बढ़ावा देने के साथ उन घरों में रोशनी करना: धर्मेन्द्र दवे
कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा निशुल्क मिट्टी के दीपक और तेल वितरित किया जाएगा
रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा
बालोतरा। आगामी दीपावली को देखते हुए कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा जरूरतमंद परिवारों में निशुल्क मिट्टी के दीपक, रुई की बाती और तेल वितरित किया जाएगा, कृष्णा सेवा संस्थान अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे ने बताया कि धनतेरस से दीपावली तक कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा निशुल्क मिट्टी के दीपक, रुई की बाती और साथ में तेल का एक किट बनाकर वितरित किया जाएगा, धर्मेन्द्र दवे ने कहा कि इस कार्य का मुख्य उद्देश्य मिट्टी के बने दीपक से जुड़े व्यावसायियों के रोजगार को बढ़ावा देने के साथ उन घरों में रोशनी करना है जो चाहते हुए भी आर्थिक कमजोरी की वजह से दीपक नहीं खरीद सकते।
दवे ने जानकारी देते हुए कहा कि दीपावली सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व है, कृष्णा सेवा संस्थान के इस कार्य से सनातन धर्म की वास्तविक सेवा की जाएगी, नगर प्रभारी विमल मालवीय ने कहा कि जिस किसी भी जरूरतमंद को ये दीपावली किट चाहिए तो वो संस्थान के किसी भी सदस्य से सम्पर्क कर निशुल्क प्राप्त कर सकता है। समस्त सदस्यों ने योजना का विधिवत प्रारम्भ करते हुए व्यापारियों और नगर वासियों को अवगत कराया। इस अवसर पर सांस्कृतिक सचिव विपिन दवे, रक्तदान प्रभारी मांगीलाल खत्री, लेखाधिकारी आनंद दवे, गौ सेवा समिति अध्यक्ष लेखराज प्रजापत, किशन वैष्णव और सदस्यों ने योजना का उद्घाटन किया।
Comments
Post a Comment