बस व ट्रेलर की भीषण भिडंत, बस व ट्रेलर में लगी आग,हादसे में एक मासूम सहित 12 लोगो की मौत
रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा
पचपदरा। पचपदरा थाना क्षेत्र के भंडियावास गांव के समीप आज सुबह बस व ट्रेलर में भिडंत हो गई, हादसा इतना भीषण था की ट्रेलर व बस में आग लग गई, आग ने पूरी बस को चपेट में ले लिया। आग में 12 लोग जिंदा जल गए, शुरुआत में 8 लोगो के जिंदा जलने की खबर आई थी, लेकिन बाद में एक मासूम सहित 12 लोगो की मौत की पुष्टि हुई है। हादसे में बस और ट्रेलर दोनो वाहनों के कुल 40 लोग घायल हुए है। सभी को बालोतरा नाहटा अस्पताल लाया गया, गंभीर 13 घायलों को जोधपुर रेफर किया गया है।
यात्रियों की जानकारी के अनुसार बस में 40-50 सवारी थी और करीब 12 लोग जिंदा जल गए, हादसे में 40 घायल व्यक्तियों को बालोतरा नाहटा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमे से 13 गंभीर घायलों को जोधपुर रेफर कर दिया गया है। सूचना के बाद बालोतरा, पचपदरा व रिफाइनरी से फायरब्रिगेड मौके पर पहुंची। तीन दमकलों ने दोनो वाहनों में लगी आग को करीब आधे घण्टे बाद काबू पाया।
रॉन्ग साइड से आया ट्रेलर बस से भिड़ा
बस में बैठे एक सवारी ने जानकारी देते हुए बताया की बालोतरा से जोधपुर जा रही बस में करीब 40-50 सवारियां बैठी थी। हाईवे से ट्रेलर गलत साइड से आके बस से भिड़ गया। जिससे तुरंत बस में आग लग गई, बस में चपेट आए 40 घायल व्यक्तियों को बालोतरा नाहटा अस्पताल लाया गया। आग इतनी तेज थी की आग बुझाने के लिए तीनों दमकलों ने 2-2 फेरे लिए।
हादसे की सूचना मिलते ही प्रभारी मंत्री सुखाराम विश्नोई, पचपदरा विधायक मदन प्रजापत, संभागीय आयुक्त डॉ राजेश शर्मा, मदन राज चौपड़ा, सभापति सुमित्रा जैन सहित कई जनप्रतिनिधि, समाजसेवी मौके पर पहुंचे।
कई संस्थाएं मदद के लिए आगे आई
सड़क हादसे में घायलों की मदद के लिए कई संस्थाएं आगे आई है। संस्थाओं द्वारा प्रशासन एवं चिकित्साकर्मियों को अवगत करवाया गया है की घायलों के लिए रक्तदान के साथ-साथ किसी भी प्रकार की उपचार में सहायता के लिए सेवा में हाजिर है।
पीएम मोदी ने दुःख संवेदना व्यक्त की एवं सहायता की घोषणा की
पीएम नरेंद्र मोदी ने बाड़मेर सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख व घायलों को ₹50,000 की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री गहलोत ने दिशा निर्देश दिए
बाड़मेर में हुई बस ट्रक दुर्घटना के संबंध में जिला कलक्टर बाड़मेर से वार्ता कर राहत बचाव कार्यों के संबंध में निर्देश दिए, घायलों का बेहतर से बेहतर इलाज के लिए सुनिश्चित किया।
सीएम गहलोत ने जताई संवेदना एवं सहायता की घोषणा की
बस-ट्रैलर सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जताया दुःख, शोक संतृप्त परिवारों के प्रति जताई सवेंदनाए, हादसे में जान गंवाने वाले के परिजनों को 5 लाख रुपये व घायलो एक-एक लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की
आईजी गोगाई पहुंचे घटनास्थल
जोधपुर रेंज आईजी नवज्योति गोगाई पहुँचे घटनास्थल,SP दीपक भार्गव से घटना की ली जानकारी, घटनास्थल का जायजा लेकर हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटे,पुलिस ने #FIR दर्ज कर पूरे मामले की जांच की शुरू
शिनाख्त के लिए शव भेजे जोधपुर
शवों की शिनाख्त के लिए शव भेजे जोधपुर पूरी तरह से जल जाने के कारण शवो की नहीं हो पाई शिनाख्त, जोधपुर DNA जांच के बाद शवों की होगी शिनाख्त
हाईवे से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटा कर यातायात करवाया शुरू, पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने दी जानकारी
Comments
Post a Comment