8 वर्षीय धापू को जोधपुर में एसडीपी की जरूरत, रक्तकोष मित्र मंडल ने 1 घंटे में व्यवस्था कर दिया मानवता का परिचय
डेंगू का खतरनाक प्रकोप, रक्तकोष मित्र मंडल 24 घंटे सेवा में तत्पर
रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा
8 वर्षीय धापू को जोधपुर में एसडीपी की जरूरत रक्तकोष मित्र मंडल ने 1 घंटे में व्यवस्था कर दिया मानवता का परिचय
बालोतरा। रक्तकोष मित्र मंडल सेवा संस्थान द्वारा हर जरूरतमंद मरीज के लिए मददगार साबित होते नजर आ रहे हैं। डेंगू का खतरनाक प्रकोप फिर भी युवा डेंगू मरीज के लिए मददगार साबित हो रहे है। जोधपुर के माथुरादस माथुर में भर्ती जसोल निवासी धापू कुमारी 8 वर्ष को डेंगू होने पर जोधपुर भर्ती किया। मरीज धापू की प्लेटलेट मात्र 8000 रह गई। डॉ.ने तुरंत ए पॉजिटिव एसडीपी की व्यवस्था की बात की। तो परिजनों ने इधर उधर सूचना देने के बावजूद कोई नही मिला तो दूरभाष पर बालोतरा रक्तकोष मित्र मंडल सेवा संस्थान सदस्य राजूराम गोल एवं मोहम्मद रमजान को सूचना दी। तो टीम सदस्यों ने बिना किसी देरी किए संस्थान सचिव रावत बौद्ध एवं रक्तदाता महावीर प्रसाद मीणा दोनो रेलवे कर्मचारी है और ड्यूटी पर थे.. जैसे ही सूचना मिली तो तुरंत अपना सारा काम छोड़कर धापू के लिए मदद के लिए आगे आकर एसडीपी डोनेट कर मानवता का परिचय दिया।
संस्थान सदस्य राजूराम गोल ने बताया की संस्थान पिछले साल कोविड में भी प्लाज्मा के साथ ब्लड, एसडीपी, आरडीपी डोनेट करने में युवाओं की बड़ी भूमिका रही है। हर समय ब्लड शिविर का आयोजन करना, जरूरतमंद के लिए सेवा में तत्पर, शहर के किसी आस पास दुर्घटना में घायल मरीजों को अस्पताल पहुंचाने एवं लावारिश मरीज का इलाज तक करवाने में संस्थान सेवा में तत्पर रहती है। टीम के सक्रिय सदस्य में दिनेश प्रजापत, नारायण साई, महेंद्र परिहार, बालू दवे, जोगाराम डांगी, पंकज डाबी, घेवरचंद आदि सदस्य सेवा में तत्पर रहते है।
Comments
Post a Comment