प्रस्सव पीड़ा की महिला को मात्र 15 मिनट में 2 यूनिट दुर्लभ रक्त दिला कर बचाई महिला की जान
रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा
बालोतरा। बालोतरा के राजकीय नाहटा अस्पताल में बायतु से रेफर की गई मनीषा को प्रसुता के दौरान दुर्लभ रक्त बी नेगेटिव ब्लड की जरूरत होने पर स्थानीय डॉ जितेंद्र जालंधर ने रक्तकोष मित्र मंडल सेवा संस्थान के सक्रिय सदस्य मोहम्मद रमजान व राजुराम गोल को सूचना दी। सूचना के मुताबिक टीम सदस्यों ने बिना किसी देरी किये मात्र 15 मिनट में अस्पताल पहुंच 1 महिला की जान बचाई। रक्तदान करने वाले युवा महेंद्र प्रजापत, लक्ष्मण नायक, रक्तदाताओं ने समय पर अस्पताल पहुँच महिला की जान बचाई। संस्थान कोषाध्यक्ष मोहम्मद रमजान ने बताया कि मैं रक्तवीरो को सलाम जो अपना पूरा काम काज छोड़कर तुरन्त अस्पताल पहुँच 1 महिला को नया जीवन दिया। आपातकाल केश में डॉ जितेंद्र जालंधर व ब्लड बैंक प्रभारी प्रदीप राव ने संस्थान के सभी सदस्यों व रक्तवीरो का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया।
रक्तदान के दौरान महेंद्र परिहार, नारायण साई, पुलिस कांस्टेबल जसराज जी उपस्थित रहें।
Comments
Post a Comment