बस हादसे में दो गायों की मौत, गौ सेवा समिति पचपदरा द्वारा गायों को दी समाधि
रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा
बालोतरा। कल रविवार की देर रात्रि को बालोतरा पचपदरा रोड पर बस हादसे में दो गायों की मौत हो गई। गौ सेवा समिति पचपदरा के सदस्यों द्वारा आज निकटवर्ती पचपदरा सांभरा सॉल्ट स्थित श्री सांभरा आशापुरा गौशाला परिसर में हिंदू रीति रिवाज से गायों को दफना समाधि दी। गौ भक्तों द्वारा गायों को टक्कर मारने वाले बस चालक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की।
Comments
Post a Comment