विद्युत विभाग के कार्मिक ही अवैध तरीके से उतार ले गए विद्युत ट्रांसफार्मर, कनिष्ठ अभियंता जाटोल ने करवाया मामला दर्ज
विद्युत विभाग के कार्मिक ही अवैध तरीके से उतार ले गए विद्युत ट्रांसफार्मर, कनिष्ठ अभियंता जाटोल ने करवाया मामला दर्ज
रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा
बालोतरा। शहर के मुंगड़ा चौराहा स्थित गेबनशाह दरगाह के पास लगे विद्युत ट्रांसफार्मर को विद्युत विभाग के तकनीकी कार्मिक संतोष विश्नोई व आसोतरा निवासी लाभूराम विश्नोई हाइड्रो से 100 केवी थ्री फेज ट्रांसफार्मर अवैध तरीके से उतार ले गए। इस संबंध में डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियंता भरत जाटोल ने बालोतरा पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है।
Comments
Post a Comment