मानसिक व नशामुक्ति चिकित्सा शिविर में मरीजों की नि:शुल्क जांच कर दवाईयां वितरण की

मानसिक व नशामुक्ति चिकित्सा शिविर में मरीजों की नि:शुल्क जांच कर दवाईयां वितरण की

रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा

बालोतरा। एम्स जोधपुर एवं श्री चंपालाल बांठिया चेरीटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में गुरूवार को सामुदायिक मानसिक स्वास्थ्य एवं नशामुक्ति चिकित्सा शिविर का आयोजन नाहटा अस्पताल के सामने भगवान महावीर जैन धर्मशाला में आयोजित किया गया। श्री चंपालाल बांठिया चेरीटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष गणपत बांठिया ने बताया कि चिकित्सा शिविर में एम्स के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा मानसिक, घबराहट, तेजी का दौरा, उदासी, फोबिया, मनोरोग, सिर दर्द आदि बिमारियों से ग्रसित 165 मरीजों का नि:शुल्क इलाज एवं जांच कर नि:शुल्क दवाईयां वितरण की गई। गणपत बांठिया ने बताया कि मरीजों की सेवा मानवता का प्रथम कत्र्तव्य है, जिसके लिए हमारा ट्रस्ट अनवरत कार्यरत है।

 शिविर में सेवाएं प्रदान करने वाले डॉक्टर नवरतन सुथार, डॉ अनीश चौहान, डॉ सुरेंद्र राजपुरोहित, दिनेश कुमार, डॉ अमनदीप, डॉ घनश्याम व डॉ गौतम जीनगर का साफा एवं माला पहनाकर स्वागत कर अभिनंदन किया गया। चिकित्सा शिविर के दौरान सभापति सुमित्रा जैन शिविर का अवलोकन कर मरीजों की कुशलछेम पूछी और चंपालाल बांठिया चेरीटेबल ट्रस्ट के सेवा कार्यों को अनुकरणीय बताया। इस अवसर पर डॉ जीसी वडेरा, महावीर इंटरनेशल अध्यक्ष जवेरीलाल मेहता, पूर्व पालिकाध्यक्ष पारसमल भंडारी, समाजसेवी रामचंद्र अग्रवाल, पार्षद पुष्पराज चौपड़ा, भाजपा नगर अध्यक्ष अमराराम सुंदेशा, भरत मोदी, डॉ मानवेंद्र, अशोक हुंडिया, रामस्वरूप सिंघल सहित आमजन मौजूद थे।

Comments