पटवार भर्ती परीक्षा अभ्यर्थी ने परीक्षा से शामिल होने से पूर्व आपातकालीन में किया रक्तदान
रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा
बालोतरा। बालोतरा के राजकीय नाहटा अस्पताल में भर्ती नेनू देवी को ए नेगेटिव ब्लड की जरूरत होने पर परिजनों ने स्थानीय संस्थान रक्तकोष मित्र मंडल सेवा संस्थान को सूचना दी। सूचना के मुताबिक टीम सदस्य राजूराम गोल ने केश को गंभीरता से लेते हुए रक्तदाता मगाराम बोखा को सूचना दी।
आपातकालीन में रक्तदान करते हुए रक्तदाता मगाराम बोखा |
रक्तदाता मगाराम बोखा ने पटवार प्रतियोगिता परीक्षा भर्ती में शामिल होने जाने की बात की ओर बताया की मैं बस में हु और पचपदरा पहुंचा हु। जो ज्यादा इमर्जेसी होने पर रक्तदाता ने सफर को बीच रास्ते में छोड़ रक्तदान के लिए बालोतरा पहुंच मात्र 30 मिनट में अति दुर्लभ ब्लड डोनेट कर नेनु देवी को नया जीवन दिया। रक्तदाता मगाराम बोखा ने बताया की रक्तदान करके आज मरीज को नया जीवन देने का सौभाग्य मिला। रक्तदाता ने बताया की रक्तदान महादान है जो हर जरूरतमंद व्यक्ति के लिए तत्पर हूं। और मैंने मेरे जीवन में आज 6वी बार रक्तदान किया है। रक्तदान कार्यक्रम में संस्थान अध्यक्ष दिनेश प्रजापत, सदस्य नारायण साईं दुदवा, विक्रम सिंह चारण, बालू दवे, राजूराम गोल, प्रकाश चंद्र विरास, लैब टेक्नीशियन महेंद्र कुमार की मौजूदगी में रक्तदान किया।
Comments
Post a Comment