मानसिक व नशामुक्ति चिकित्सा शिविर गुरूवार को

मानसिक व नशामुक्ति चिकित्सा शिविर आयोजित

रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा

बालोतरा। एम्स जोधपुर एवं श्री चंपालाल बांठिया चेरीटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में 7 अक्टूबर गुरूवार को सामुदायिक मानसिक स्वास्थ्य एवं नशामुक्ति चिकित्सा शिविर का आयोजन नाहटा अस्पताल के सामने भगवान महावीर जैन धर्मशाला में आयोजित किया जाएगा। श्री चंपालाल बांठिया चेरीटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष गणपत बांठिया ने बताया कि चिकित्सा शिविर गुरूवार सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें एम्स के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा मानसिक, घबराहट, तेजी का दौरा, उदासी, फोबिया, मनोरोग, सिर दर्द आदि बिमारियों का नि:शुल्क इलाज एवं जांच कर परामर्श देंगे।

Comments