बालोतरा से जोधपुर तक का सफर तय कर एसडीपी डोनेट
डेंगू का प्रकोप, फिर भी युवा मानव सेवा के लिए आ रहे है आगे
रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा
बालोतरा। बालोतरा के निजी अस्पताल में भर्ती अशोक कुमार डेंगू होने पर प्लेटलैट 11000 होने पर डॉक्टर ने एसडीपी के लिए परिजनों को बात कही। परिजनों ने स्थानीय संस्थान रक्तकोष मित्र मंडल सेवा संस्थान को सूचना दी। टीम सदस्य राजू राम गोल ने केश को गंभीरता से लेते हुए रक्तदाता भूपेंद्र बामणिया जो रेल्वे गार्ड है और किशोर कुमार प्रजापत जसोल को मरीज के बारे में अवगत करवाया तो दोनो ने मरीज की मदद के लिए जोधपुर जाने के लिए राजी होकर बालोतरा से जोधपुर अपनी निजी वाहन से पारस ब्लड बैंक पहुंच एसडीपी डोनेट कर बालोतरा लाकर मरीज को राहत दी।
संस्थान सदस्य विक्रम सिंह चारण ने बताया की बालोतरा में एसडीपी आदान प्रदान की व्यवस्था नही होने पर जोधपुर से लाकर मरीज को चढ़ानी पड़ती है। संस्थान कोषाध्यक्ष मोहम्मद रमजान ने कहा कि रक्तदाता का आभार व्यक्त करता हूं की हमारे 1 निवेदन पर अपना सारा काम छोड़कर जोधपुर पहुंच रक्तदान कर मानवता की मिशाल पेश कर रहे है। परिजनों ने रक्तकोष मित्र मंडल सेवा संस्थान बालोतरा का आभार व्यक्त किया। रक्तदान करने में संस्थान सदस्य विक्रम सिंह चारण, हितेश राव व परिजनों की उपस्थिति में रक्तदान कर नया जीवन दिया। संस्थान अध्यक्ष दिनेश प्रजापत ने बताया की संस्थान ने पिछले 15 दिनों में 16 आरडीपी एवं 4 एसडीपी जोधपुर पहुंच मरीजों को नया जीवन दिया है और हमेशा जरूरतमंद के लिए सेवा में तत्पर रहेंगे।
Comments
Post a Comment