रीट परीक्षा में धांधली करने वाले सरकारी शिक्षक रमेश विश्नोई ने तैयार करवाए फर्जी दस्तावेज
डमी अभ्यर्थी बिठाकर दिलवानी थी पटवार परीक्षा, पुलिस ने दो अभ्यर्थियों को किया गिरफ्तार, दो फरार
रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा
बालोतरा। बालोतरा पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार करने एवं स्वयं की एवज में डमी अभ्यर्थी बिठाने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वही एक युवती सहित शेष दो अन्य आरोपी फरार है। पुलिस के अनुसार बालोतरा निवासी चार अभ्यर्थियों की जगह फर्जी अभ्यर्थी बिठाकर परीक्षा दिलाने का मामला सामने आया है। दीपक भार्गव पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 24.10.2021 को एसओजी से सूचना प्राप्त हुई कि पटवार भर्ती परीक्षा 2021 में अभ्यर्थी रविप्रकाश पुत्र ओमप्रकाश जाति खटीक निवासी नेहरू कॉलोनी बालोतरा, महेंद्र कुमार पुत्र जगराज जीनगर निवासी नेहरू कॉलोनी बालोतरा, उषा सांखला पुत्री मांगीलाल सांखला निवासी मेहता हॉस्पिटल बालोतरा व रतनलाल पुत्र बुधाराम मेघवाल निवासी मेघवालों का धोरा बालोतरा द्वारा अनुचित साधनों का प्रयोग कर कटुरचीत दस्तावेज के आधार पर स्वयं की जगह फर्जी अभ्यर्थी बिठाकर परीक्षा दिलाने की बात सामने आई। उक्त सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व वृताधिकारी बालोतरा के निकट सुपरविजन में उक्त चारों के संबंध में पुलिस थाना बालोतरा की पुलिस टीम द्वारा सत्यापन किया गया तो चारों के आवेदन फॉर्म व प्रवेश पत्र पर लगे फोटो कटुरचित व दूसरे फर्जी अभ्यर्थियों के पाए जाने पर पुलिस टीम द्वारा रविप्रकाश पुत्र ओमप्रकाश खटीक व महेंद्र कुमार पुत्र जगराज जीनगर निवासी नेहरू कॉलोनी बालोतरा को पुलिस टीम द्वारा दस्तयाब किया गया। फर्जीवाड़ा में संलिप्त आरोपीगणो के विरुद्ध पुलिस थाना बालोतरा पर धारा 420, 467, 468/120B भादसं व 3/6 राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अनुचित साधनों का प्रयोग अधिनियम 1992 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर गिरफ्तार सुदा आरोपियों से इस षड्यंत्र से जुड़े अन्य आरोपियों के संबंध में गहन अनुसंधान व पूछताछ की जा रही है।
रीट परीक्षा में धांधली करने वाले सरकारी शिक्षक रमेश विश्नोई ने तैयार करवाए फर्जी दस्तावेज
पटवार भर्ती परीक्षा में पास करवाने को लेकर छात्र रीट परीक्षा की धांधली में गिरफ्तार बालोतरा निवासी शिक्षक रमेश विश्नोई से संपर्क में थे। रमेश विश्नोई ने ही इन्हें फर्जी अभ्यर्थी बिठाकर परीक्षा पास करवाने का आश्वासन दिया था। इसके बाद रमेश विश्नोई ने ही सभी के फर्जी दस्तावेज तैयार करवाए, लेकिन 26 सितंबर को आयोजित रीट परीक्षा से पहले ही रमेश विश्नोई को बालोतरा पुलिस ने पेपर आउट करवाने व डमी अभ्यर्थी बिठाने के मामले में गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद से ये अभ्यर्थी असमंजस में थे कि अब परीक्षा कौन पास करवाएगा। इसके बावजूद नकल गिरोह सक्रिय था, जो इनकी एवज में डमी अभ्यर्थी बिठाने वाला था। एसओजी को पता चलने पर उन्होंने एसपी से बातचीत कर बालोतरा निवासी चारों अभ्यर्थियों के बारे में जानकारी दी। इस पर पुलिस ने रविप्रकाश व महेंद्र कुमार को सोमवार को ही दस्तयाब कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों का विवरण
01. रविप्रकाश पुत्र ओमप्रकाश जाति खटीक निवासी नेहरू कॉलोनी बालोतरा
02. महेंद्र कुमार पुत्र जगराज जीनगर निवासी नेहरू कॉलोनी बालोतरा
गठित पुलिस टीम का विवरण
01. बाबूलाल नि0पु0 थानाधिकारी पुलिस थाना बालोतरा
02. तनसिंह हैड कानि0 883 पुलिस थाना बालोतरा
03. बीजराजसिंह हैड कानि0 148 पुलिस थाना बालोतरा
04. नन्दसिंह कानि0 332 पुलिस थाना बालोतरा
05. जोगाराम कानि0 1398 पुलिस थाना बालोतरा
06. प्रहलादनाथ कानि0 487 आरएसी जोधपुर
07. कैलाशदान चालक कानि0 349 पुलिस थाना बालोतरा
Comments
Post a Comment