लाखों की जेवरात खरीद धोखाधड़ी का मामला, एक गिरफ्तार

अमानत में खयानत कर धोखाधड़ी का मामला, आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा

बालोतरा। शहर पुलिस ने ज्वैलर्स के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी बाबूलाल रैगर ने बताया कि हनुमानचंद पुत्र चंपालाल सोनी निवासी बालोतरा ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि मेरी बालोतरा स्थित ज्वैलर्स की दुकान से मेरे परिचित मुकेश कुमार पुत्र नंदकिशोर सोनी निवासी टापरा

बने बनाए सोने के जेवरात ले जाता था जिसकी एवज में मुझे नकद रूपये व सोना देते थे। लंबे समय से व्यवहार होने से मुकेश कुमार पर विश्वास कर लिया। पिछले तीन महीनो में मेरे से 18 लाख रूपये के सोने के जेवरात 10 दिन के उधार पे ले गया। इस पर उसने रूपये व सोने की मांग की तो मुकेश कुमार ने मना कर दिया। धोखधड़ी के इस मामले में पुलिस ने जांच कर आरोपी को गिरफ्तार किया।

Comments