पत्रकार पंवार को श्रद्धांजलि दी

पत्रकार पंवार को श्रद्धांजलि दी

पत्रकार योगेश सोनी @बालोतरा


जसोल। कस्बे के माजीसा मार्किट में माजीसा युवा मंडल ने पत्रकार भगाराम पंवार को भावभीनी श्रद्धांजलि दी! सामाजिक कार्यकर्ता भरत अवस्थी ने बताया कि भगाराम पंवार बालोतरा उपखंड क्षेत्र के सबसे चर्चित पत्रकार थे, पत्रकारिता में उनके योगदान को भुलाना आसान नही होगा! श्रदांजलि सभा मे अशोक बारासा, विनोद अवस्थी, दिनेश गोड़, विक्रम सिंह राठौड़, श्रवण सोलंकी, स्वरूप सिंह, जीवराज सिंह, दिनेश राजपुरोहित, स्वरूप बंजारा, भरत प्रजापत आदि उपस्थित रहे।

Comments