युवामोर्चा के प्रदेश मंत्री बुड़किया का बालोतरा प्रवास।

युवामोर्चा के प्रदेश मंत्री बुड़किया का बालोतरा प्रवास।

रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा

बालोतरा। भाजपा युवा मोर्चा द्वारा रीट भर्ती में हुई धांधली को लेके पूरे जिले भर में उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिला मीडिया प्रभारी निखिल अवस्थी ने बताया कि जिलाध्यक्ष महिपाल सिंह करनोत के नेतृत्व में पूरे जिले में हुए रीट परीक्षा को लेकर उग्र आंदोलन किया जाएगा। रविवार को युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री जितेंद्र सिंह बुड़किया द्वारा आंदोलन की तैयार की गई है जिस तरह कांग्रेस सरकार में घोटाले हो रहे है उसे देखते हुए जिले ही नहीं पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा। रीट अभ्यर्थियों के साथ हुए धोखे को युवा मोर्चा कभी सहन नहीं करेगा। जितेंद्र सिंह ने बताया कि समस्त युवा शक्ति द्वारा सभी मंडलों व इकाइयों पर धरना प्रदर्शन कर उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस बैठक के तहत गोविंद सुंदेशा, रोहित छाजेड़, दिनेश सुंदेशा, केवचन्द मेघवाल, अशोक पालीवाल, ऋतिक पंचारिया, नेमीचंद मेघवाल, पीयूष रामावत, भूपेंद्र सिंह सेला, युवराज सिंह आदि मौजूद रहे।

Comments