बोलेरो कैम्पर गाड़ी चोरी के चार आरोपी गिरफ्तार

बोलेरो कैम्पर गाड़ी चोरी के चार आरोपी गिरफ्तार


रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा

बालोतरा। पचपदरा पुलिस ने बोलेरो कैम्पर गाड़ी चोरी के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार प्राथी दौलाराम पुत्र राजूराम जाति जाट ने पचपदरा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई की मेरी गाड़ी 03.10.2021 की रात्रि को करीब 3 बजे मेरी ढाणी के आगे से किसी व्यक्तियों द्वारा वाहन कैम्पर गाड़ी को शुरू करने की आवाज सुनकर मैं जगा तो अनजान व्यक्तियों द्वारा कैम्पर गाड़ी को चोरी कर ले जाने लगे। उक्त रिपोर्ट पर पचपदरा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बाड़मेर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा के आदेशानुसार धनफूल मीणा वृताधिकारी बालोतरा के निर्देशन में विशेष टीम गठित कर मुल्जिम जेठाराम, मगाराम, भोमाराम व केसाराम को दस्तयाब कर पूछताछ की, जुर्म कबूल करने पर गिरफ्तार किया गया। मुल्जिमानो के कब्जे से वाहन बोलेरो कैम्पर गाड़ी को बरामद की गई। मुल्जिमानो से गहनता से पूछताछ की जा रही है।

Comments