अपराधी तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा
बालोतरा। श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन के आह्वान पर टीम बालोतरा के सदस्य आसकरण सिंह पोछीना के नेतृत्व में मुख्यमंत्री महोदय के नाम उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। आसकरण सिंह पोछीना ने बताया कि बीकानेर के नोखा तहसील के हिमटसर गांव के पूर्व सरपंच व कांग्रेस पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष मेघ सिंह पर गत 7 अक्टूबर को गांव के मुख्य बाजार में लगभग एक दर्जन लोगों द्वारा जानलेवा हमला कर बेरहमी से पीटने की निंदा करते हुए बालोतरा उपखंड अधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया। इससे पूर्व 17 जुलाई 2020 को पारवा गांव में सरपंच का चुनाव लड़ चुके जितेंद्र सिंह को चुनावी रंजिश के कारण हत्या की गई। इससे पहले भी गाड़ी में बैठे दो युवकों को जिंदा जलाकर मारने की घटना हुई थी। इस संबंध में अपराधी तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई। इस अवसर पर कान सिंह भाटी डाभड, नरेंद्र सिंह एडवोकेट दाखा, भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष महिपाल सिंह करनोत, महेंद्र सिंह गोलिया, जितेंद्र सिंह डंडाली, महेंद्र सिंह रतरेडी, सुखपाल सिंह करनोत, भूपेंद्र सिंह सेला आदि समाज बंधु उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment