परीक्षाओ में धांधली को लेकर युवामोर्चा का आक्रोश, सौंपा ज्ञापन

परीक्षाओ में धांधली को लेकर युवामोर्चा का आक्रोश, सौंपा ज्ञापन

रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा

बालोतरा। भाजपा युवा मोर्चा द्वारा सोमवार को पूरे जिले में रीट परीक्षा आर एस परीक्षा तथा बाल विवाह पंजीकरण के विरोध में युवा आक्रोश रैली निकाली गई। युवा मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी निखिल अवस्थी ने बताया कि महिपाल सिंह करनोत के नेतृत्व में पूरे जिले में रीट परीक्षा प्रवेश परीक्षा में हुए घोटाले को लेकर तथा बाल विवाह पंजीकरण के विरुद्ध युवा मोर्चा के समस्त कार्यकर्ताओं द्वारा युवा आक्रोश रैली निकाली गई। करनोत ने बताया कि जो भी परीक्षाएं हुई है उनमें पेपर लीक हो रहे हैं जिससे युवाओं के मेहनत पर पानी फिर रहा है अगर युवाओं के साथ ऐसा ही धोखा हुआ तो पूरे प्रदेश में एक कार रैली होगी। परीक्षाओं में हुई धांधली को लेकर सीबीआई जांच करवा कर जो भी मंत्री या फिर कोई अन्य व्यक्ति इस धांधली में है तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए तथा युवाओं को न्याय दिलाया जाए। युवा हमारे देश की रीड की हड्डी है जो देश को मजबूत बनाने के लिए कुछ भी कदम उठा सकती है।

 सरकार द्वारा जो बाल विवाह पंजीकरण करवाया जा रहा है वह गलत है क्योंकि बच्चों की पढ़ने की उम्र में उनकी शादी करवाना उचित नहीं है। इन सभी मांगों को लेकर युवा मोर्चा ने आज पूरे प्रदेश भर में आक्रोश रैली निकाली। विद्यार्थियों ने बताया कि हम रात दिन मेहनत करके खून पसीना एक करके पढ़ाई करते हैं परंतु मंत्री अपने रिश्तेदारों को बिना मेहनत किए लाभान्वित कर रहे हैं यह सरासर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। सरकारी इस को ध्यान में रखते हुए नया नियम लाया जाए तथा पुनः परीक्षाएं करवाई जाए। 

इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष महेश बी चौहान, जिला महामंत्री भरत मोदी, जिला उपाध्यक्ष अरुण चौधरी, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गोविंद सिंह कालूडी, नगर अध्यक्ष अमराराम सुंदेशा, धर्मेंद्र दवे, जिला उपाध्यक्ष मनोज ढूंडी, जिला मंत्री केवल चंद मेघवाल, दिनेश सुंदेशा, कोषाध्यक्ष रोहित छाजेड़, पार्षद महेश परमार, हीरालाल गोयल, महेंद्र गॉड, हनुमानाराम देवासी, कृष्ण बोराणा, सुरेश पालीवाल, कमलेश, सुमित रामावत, पारसमल घांची, गौतम गोयल, किशोर जीनगर, भवानी सिंह भिंडा कुआ, गौतम चंदेल चेनाराम माली, गौतम राठौड़, युवराज सिंह आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Comments