पुलिस उपाधीक्षक मीणा सहित 31 युवाओं ने रक्तदान कर मनाया जन्मदिन
पत्रकार योगेश सोनी @बालोतरा
बालोतरा। राजकीय नाहटा अस्पताल ब्लड बैंक में पुलिस उपाधीक्षक धनफूल मीणा के 48वें जन्मदिन पर रक्तकोष मित्र मंडल सेवा संस्थान के 31 युवाओं ने रक्तदान कर जन्मदिन मनाया। रक्तदान शिविर कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य, पुलिस उपाधीक्षक धनफूल मीणा, थानाधिकारी बाबूलाल रैगर, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी भवानी शंकर गहलोत ने बतौर अतिथि के शिरकत की।
पुलिस उपाधीक्षक धनफूल मीणा ने बताया की आज रक्तकोष मित्र मंडल सेवा संस्थान द्वारा जन्मदिन पर आपके सहयोग से 31 युवाओं ने दूर दराज से बालोतरा पहुंच रक्तदान कर मुझे जो प्यार और सम्मान दिया उसके लिए मैं पूरी संस्थान का शुक्रगुजार हूं। बालोतरा के युवाओं द्वारा पुलिस अधिकारियों के जन्मोत्सव पर रक्तदान शिविर आयोजित कर हौसला बुलंद करने पर साधुवाद।
थानाधिकारी बाबूलाल रैगर ने बताया की संस्थान के सभी सदस्यों का आभार प्रकट करता हूं जो रक्तदान महादान जैसी सेवाओं के लिए हमेशा तत्पर रहते है। मैने भी मेरे जीवन में 30 बार रक्तदान किया।
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ भवानी शंकर गहलोत ने बताया की बालोतरा नाहटा अस्पताल ब्लड बैंक में सहयोग करने पर संस्थान का दिल से शुक्रिया। नाहटा अस्पताल में व्यवस्थाओं को लेकर कार्य करूंगा और मरीज का सहयोग करना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य ने बताया की जब से मैं बालोतरा में कार्यरत हूं तब से मुझे देखने को मिला की रक्तकोष मित्र मंडल सेवा संस्थान द्वारा जो सेवा हमेशा देखने को मिल रही है और रक्तदान के साथ साथ देहदान की भी घोषणा करनी चाहिए ताकि अपनी डेथ बॉडी किसी मेडिकल कॉलेज में बॉडी रिशर्ष के काम आयेगी ताकि आगामी पीढ़ी मेडिकल क्षेत्र में ज्ञान लेने में सहयोग रहेगा। आर्य ने बताया की मेने मेरे जीवन में 32 बार रक्तदान और मेरी ओर मेरी पत्नी दोनो के मरणोपरांत देहदान की घोषणा कर रखी है।
टीम सदस्य राजूराम गोल ने टीम के कार्य को अधिकारियों को अवगत करवाया और आशा और विश्वास के साथ बताया की आगामी कम समय में रक्तकोष मित्र मंडल सेवा संस्थान के 100 सदस्यो द्वारा आगामी समय में उपखंड अधिकारी के समक्ष देहदान की सूची बनाकर जल्द देहदान की घोषणा करेंगे।
रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वालों में महेंद्र सुखाडिया, महेंद्र, नरपत बायतु, राहुल, रावताराम, रामाराम, गोविंद, विकास, प्रकाश, कमलेश, शंकर लाल, भेराराम, जोगाराम, दुर्गाराम, छगन लाल, अर्जुन, जेठाराम, पृथ्वीराज, किशनलाल, मांगीलाल, महेंद्र, धनफूल मीणा, सुरेंद्र मीणा, देवेंद्र सोनी, जया पारंगी, लीला जाजवा, उत्तम कनाना, मोती जोशी, नारायण साईं, निंबाराम नोसर, राजेश जीनगर ने रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर में समदड़ी ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र सुखाडिया, पाटोदी ब्लॉक अध्यक्ष मोती लाल जोशी, संस्थान अध्यक्ष दिनेश प्रजापत, कोषाध्यक्ष मोहम्मद रमजान, मीडिया प्रभारी नरपत सिंह उमरलाई, ब्लॉक प्रभारी पंकज डाबी, बालू दवे, घेवरचंद, पत्रकार योगेश सोनी, जोगाराम डांगी, महेंद्र परिहार, सुरेश बारूपाल, देवेंद्र राजपुरोहित चांदेसरा, हुकमाराम सरगरा, भटराज जोगसन, भामशाह नेमशा भाटी जसोल, अनिल सोलंकी, विक्रम सिंह चारण, छगनलाल प्रजापत गलानाड़ी, अनूप दर्जी, देवकिशन गोयल, हरीश घारू, विनोद घारू, देवा राम बारूपाल, हितेश राव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment