बालोतरा उपखंड में मेहरबान इंद्रदेव, आज तीसरे दिन भी बारिश का दौर जारी

बालोतरा उपखंड में मेहरबान इंद्रदेव, आज तीसरे दिन भी बारिश का दौर जारी



योगेश सोनी @बालोतरा


बालोतरा। लंबे इंतजार के बाद जिले में आज तीसरे दिन भी इंद्रदेव मेहरबान रहे। काफी समय से क्षेत्र के लोग बारिश का इंतजार कर रहे थे। अचानक बदले मानसून से किसानों के चेहरे खुश नजर आ रहे है। इस मानसून से फसलों को होगा फायदा एवं पशुओं को मिलेगा चारा पानी, दिनभर तेज गर्मी एवं उमस के चलते शाम को बारिश होने से लोगों को मिली ठंडक, बालोतरा उपखंड सहित आसपास के गांवों में तेज बारिश का दौर रहा जारी।

Comments