प्रदूषण निवारण न्यास में बालोतरा के नरेश ढ़ेलडिया और ऐजाज़ अली सदस्य मनोनीत, कार्यकर्ताओं में खुशी
रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा
बालोतरा। पर्यावरण विभाग ने संयुक्त उपचार सयंत्रों के संचालन एवं प्रदूषण निवारण न्यास में बाड़मेर जिला प्रबोधन कमेटी में नरेश ढ़ेलडिया और ऐजाज़ अली को सदस्य मनोनीत करने पर नव मनोनीत सदस्यों का किया गया बहुमान।
स्थानीय विधायक मदन प्रजापत के निवास पर कांग्रेस,युवा कांग्रेस,और NSUI के कार्यकर्ताओ ने नव नियुक्त सदस्यों का माला पहना कर स्वागत और बहुमान किया गया।
विधायक मदन प्रजापत ने सदस्यों का मुंह मीठा कराया और माल्यार्पण कर बधाई दी।
नरेश ढ़ेलडिया ने शिर्ष नेतृत्व और विधायक मदन प्रजापत का आभार व्यक्त किया।
नवनियुक्त सदस्य ऐजाज़ अली ने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा दी गई जिम्मेवारी का निर्वहन पूरी निष्ठा से करेंगे। और पर्यावरण बचाने के साथ साथ उद्योगो का विकास सुचारू रूप से जारी रहे। इस और हम पूरा ध्यान सरकार और प्रदूषण विभाग का केंद्रित करेंगे।
इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिला महासचिव सलीम खिलेरी,यूथ कांग्रेस वर्किंग कमेटी दिलीप तीरगर,सेवादल अध्यक्ष मोतीलाल माली,पार्षद पीराराम प्रजापत,पार्षद रफीक कुरैशी,विनोद खिची, छात्र संघ महासचिव सलीम सुमरो,वली मोहम्मद सुमरो,रविंद्र जाटोल,आफताब अफरीदी,राजेंद्र प्रजापत, गोपाल माली,ओमप्रकाश भील,राजेश जीनगर,राजेंद्र गौड़,आदि मौजूद थे ।
Comments
Post a Comment