प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया।

 प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया।


योगेश सोनी @ बालोतरा

बालोतरा। यूथ कांग्रेस पचपदरा विधानसभा की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर बेरोजगारी दिवस के रूप में यूथ कांग्रेस व कांग्रेस कार्यकताओं द्वारा मनाया गया। कार्यकताओं ने प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। नरेंद्र मोदी के 71 वें जन्‍मदिन पर यूथ कांग्रेस ने प्रदर्शन कर विरोध प्रदर्शन किया ओर पीएम के जन्‍मदिन पर बेरोजगार दिवस के रूप में पीएम का जन्‍मदिन मनाया और अपने तरीके से विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने चाय बनाते हुए, सब्जी बेचते हुए ओर जूते पोलिस करते हुए प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बेरोजगारों के लिए रोजगार की मांग की है। 


यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अशरफ अली ने बताया कि यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी एवं राजस्थान यूथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गणेश घोगरा के निर्देशानुसार यूथ कांग्रेस ने कार्यक्रम कर बेरोजगार युवाओं के लिए मांग उठाई एवं बाड़मेर यूथ कांग्रेस प्रभारी सुमन बानो व सह प्रभारी हर्षिता राठौड़ ने बताया कि प्रधानमंत्री बने से पहले पीएम ने वादा किया था कि हर साल दो करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे। लेकिन, उनकी गलत नीतियों से लाखों रोजगार चले गए और जिस तरह से वह निजीकरण को बढ़ावा दे रहे हैं इससे भविष्य में बेरोजगारी बढ़ने की पूरी संभावना है। देश कुछ मुट्ठी भर पूंजी पतियों के हाथों में जा रहा है। बताया कि सरकार की नाकामियों की वजह से देश में दिन- प्रतिदिन बेरोजगारी बढ़ती जा रही है इस दौरान प्रतिपक्ष नेता महबूब खान, ब्लॉक महामंत्री शंकरलाल सलुन्दिया, पूर्व पार्षद चम्पालाल सुंदेशा, पार्षदगण धनराज घांची, नेमीचंद माली, लालाराम घारू, ओम देवासी, पीराराम, नाशीर चडवा, राजू माली, छात्रसंघ सचिव देवकिशन गोयल, हरीश घारू, भरत गहलोत, राजू सोनी, दिनेश प्रजापत, आरिफ छिपा, प्रताब माली, गोपाल माली, किशन गहलोत, विनोद खिंची, यासीन तेली, दिलीप तीरगर, सलीम आफरीदी, राजेन्द्र प्रजापत, सलीम सुमरो, आफ़ताब आफरीदी, रमेश पारलू, वीरू राणा, नेमसा भाटी आदि मौजूद रहे!

Comments