बालोतरा को जिला बनाने सहित क्षेत्र के विकास की मांग विधानसभा में रखेंगे: विधायक मदन प्रजापत

बालोतरा को जिला बनाने सहित क्षेत्र के विकास की मांग विधानसभा में रखेंगे: विधायक मदन प्रजापत



बालोतरा। बुधवार से शुरू होने वाले राजस्थान की 15वीं विधान सभा के छठें सत्र के तृतीय चरण में पचपदरा विधायक मदन प्रजापत जी अपने विधानसभा क्षेत्र में आमजन की सुविधाओं एवं सर्वागिण विकास के लिए जन समस्याएं एवं उनके निराकरण के मुद्दों पर सरकार के सामने पैरवी करेगें। विधायक के निजी सचिव अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि विधायक ध्यानाकर्षण, विषेष उल्लेख एवं अन्य नियमों के तहत क्षेत्र में तीनों नहरी परियेाजनाओं से जुडे गावों में अंतिम छोर तक पानी पहुचानें के साथ ही तन्त्र के रख-रखाव एवं निगरानी के लिए अभियंताओं के साथ ही तकनीकि स्टाफ एवं लेबर लगाने के साथ ही नये हैंडपंप खोदने, पुरानों की मरम्मत करने, नये ट्युब्वैल खोदने एवं पुरानों को कमीशंड करने की मांग के साथ ही सभी जलप्रदाय येाजनाओं को दुरस्त करने एवं जिन स्थानो पर पानी नहीं पहुंच पा रहा हैं वहां पेजयल पहुचानें के साथ ही पशुओं के लिए चारे की पुख्ता व्यवस्था करने की मांग, बालोतरा के कपड़ा उद्योगों को बढावा देने हेतु जोधपुर, पाली, बिठूजा जसोल के औद्यौगिक क्षेत्रों से निकलने वाले इंडस्ट्रियल ए्फयुलेंट को मरीन स्टैंडर्ड ट्रीटमेंट कर गहरी समुद्री पाईपलाइन के जरीए कच्छ की खाडी में छोडनें की योजना को क्रियान्वित करने की मांग, बालोतरा में गंदे नाले को पक्का कर उनके सौंदर्यकरण करने के लिए बजट की मांग रखेंगे। कॉलेजों एवं विद्यालयों में विषयाध्यापकों रिक्त पदों को भरने, आंगनवाडी केन्द्रों पर हो रही धांधलियों को बंद कर गर्भवती महिलाओ एवं बच्चों तक पोषाहार पहुचाने की मांग, रिफायनरी के कारण बढी आबादी को देखते हुए बालोतरा-पचपदरा-मंडापुरा में जनसुविधाओं के साथ मांग अनुसार बिजली, पानी, शिक्षा, चिकित्सा एवं सडकों की सुविधा मुहैया करवाने हेतु अतिरिक्त बजट एवं सीएसआर फंड से कार्य करवाने की मांग, ग्रामीण क्षेत्र में वंचित ढाणियों वं बस्तीयों का विद्युतिकरण करने, जिला चिकित्सालय सहित अन्य विभागों हेतु आवश्यक भूमि के आवंटन की प्रक्रिया पूर्ण कर निर्माण करवाने की आवश्यकता की मांग, बालोतरा में ट्रोमा सेंटर एवं ऑपरेशन थियेटर का निर्माण कर शीघ्र प्रारंभ करने, डीटीओं ऑफिस सहित अन्य विभागीय कार्यालयों को नवीन भवन में प्रारंभ करने, घनी आबादी एवं ऑवर ब्रिज से आ रही परेशानी से निजात दिलाने हेतु असाडा-सिवाना फांटा पर न्यायालयों के लिए भूमि का आवंटन करने एवं भवन निर्माण करने की मांग, नाहटा चिकित्सालय के लिए पीडब्ल्युडी की भूमि का आवंटन करने की मांग आदि को विधान सभा में विभिन्न नियमों एवं प्रक्रिया नियमों के तहत रखेगें।

Comments