मिनी रामदेवरा में रामसा पीर के गूंजे जयकारे, बाबा की दूज पर उमड़ा आस्था का ज्वार
![]() |
बाबा रामसापीर की सजी प्रतिमा |
![]() |
एलईडी स्क्रीन से श्रद्धालुओं को करवाए रामसापीर के दर्शन |
सवेरे से ही मंदिर में दर्शनार्थियो के आवागमन का सिलसिला शुरू हो गया, जो दिन चढ़ने के साथ ही बढ़ता गया।
![]() |
बाबा दूज पर मिनी रामदेवरा के पट बंद |
मिनी रामदेवरा से जाना जाने वाला बिठुजा रामदेव मंदिर ट्रस्ट द्वारा कोविड प्रोटोकॉल का पालन करवाने के चलते मंदिर के कपाट बंद रखे गए, श्रद्धालुओं ने मंदिर द्वार के बाहर ही एलईडी स्क्रीन से दर्शन किए, शीश नवा, प्रसाद चढ़ाकर कर परिवार में खुशहाली की कामना की।
Comments
Post a Comment