रक्तदान शिविर का पोस्टर विमोचन किया

रक्तदान शिविर का पोस्टर विमोचन किया


बालोतरा। वीर तेजाजी रक्तवीर समूह एवं रामदेव रक्त कोष सेवा संस्थान के तत्वावधान मैं केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राजस्व मंत्री भारत सरकार श्री कैलाश चौधरी के जन्मदिन पर आयोजित एक दिन पूर्व दिवस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का पोस्टर विमोचन भारत सरकार कैलाश जी चौधरी के द्वारा किया गया। श्री कैलाश जी चौधरी ने सभी संस्था व सदस्यों को धन्यवाद किया। इस दौरान गंगाराम जानी, सोनू जीनगर, जेताराम गोदाराा, कृष्ण बोराणा, घनश्याम कड़वासरा, खीमराज गवारिया, अनीश खान उपस्थित रहे।

Comments