जसोल धाम में भाद्रपद त्रयोदशी पर उमड़ी भक्तों की भीड़, मंदिर के कपाट बंद, एलईडी स्क्रीन के जरिए करवाए दर्शन

जसोल धाम में भाद्रपद त्रयोदशी पर उमड़ी भक्तों की भीड़, मंदिर के कपाट बंद, एलईडी स्क्रीन के जरिए करवाए दर्शन!


जसोल धाम में लगी श्रद्धालुओं की लंबी कतार। बाहर से ही करवाए जा रहे दर्शन

योगेश सोनी @बालोतरा

बालोतरा। जसोल धाम माता राणी भटियाणी मंदिर में भाद्रपद त्रयोदशी पर भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। प्रभात की मंगल आरती के बाद श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है, सरकार के जारी कोरोना संक्रमण की एडवाइजरी के तहत दिशा निर्देशानुसार पालना हेतु मंदिर के कपाट बंद है, पूर्णिमा तक कपाट को बंद रखा गया है, मंदिर संस्थान की ओर से मंदिर के मुख्य गेट पर एलईडी स्क्रीन के जरिए भक्तों की सुविधा हेतु दर्शन करवाए जा रहे हैं।


सोशल साइट्स के माध्यम से भी ऑनलाइन दर्शन:-

त्रयोदशी के दिन जसोल मां की बड़ी आरती घर बैठे सभी श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु ऑनलाइन लाइव आरती का भी आयोजन किया जा रहा है।

देश के कौने-कौने से हजारों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य सुरक्षा के मद्देनजर सरकार के दिशा निर्देश की पालना के तहत तीन दिन मंदिर को बंद रखा गया है। 

साथ ही ट्रस्ट माजीसा के भक्तों से अपील करता है कि वे मंदिर के सोशल साइट्स के जरिए वेबसाइट, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम, फेसबुक के माध्यम से घर बैठे दर्शन और आरती का लाभ उठाए जो आपके व आपके परिवार के स्वास्थ्य सुरक्षा के हित में होगा।

Comments