त्रयोदशी पर यात्रियों के लिए की जल व्यवस्था

त्रयोदशी पर यात्रियों के लिए की जल व्यवस्था



योगेश सोनी @बालोतरा

बालोतरा। कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा यात्रियों के लिए जसोल फांटा पर माजीसा भटियाणी की तेरस को देखते हुए पानी के केम्पर लगाकर जल व्यवस्था की गई, अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे ने बताया कि हाउंसिंग बोर्ड प्रभारी गणपत वैष्णव के नेतृत्व में हाउंसिंग बोर्ड कार्यकारिणी के सहयोग से जसोल फांटा पर भीषण गर्मी को देखते हुए नियमित पानी के केम्पर लगाये जा रहे है, हाउंसिंग बोर्ड प्रभारी गणपत वैष्णव ने कहा कि जसोल फांटा पर नाकोड़ा और जसोल यात्रियों का जमघट लगा रहता है और अभी मंदिर बंद के बावजूद भी काफी यात्रियों की भीड़ जसोल मंदिर पर भटियाणी माता के एलईडी पर दर्शन करने उमड़ रही है जिनको नियमित पिने के ठंडे पानी की व्यवस्था की जा रही है, इस अवसर पर हाउंसिंग बोर्ड उपाध्यक्ष रितेश गुप्ता, प्रकाश जाट, भागीरथ पंवार, रक्तदान प्रभारी मांगीलाल खत्री, किशन वैष्णव सहित सदस्य मौजूद रहे।

Comments