भाजयुमो जिला मंत्री बोराणा ने रक्तदान कर दिया मानवता का परिचय

भाजयुमो जिला मंत्री बोराणा ने रक्तदान कर दिया मानवता का परिचय



बालोतरा। बालोतरा के स्थानीय नाहटा अस्पताल मैं रविवार को भर्ती मरीज गीता देवी मेगवाल को डिलेवरी के दौरान ए बी नेगेटिव रक्त की आवश्यकता होने पर मरीज के परिजनों ने सोशल मीडिया के माध्यम से रामदेव रक्तकोष सेवा संस्थान टीम से सम्पर्क किया। सूचना मिलते ही संस्थान अध्यक्ष सोनू जीनगर ने बिना देरी किये एबी नेगेटिव ब्लड ग्रुप रक्तदाता कृष्ण बोराणा से सम्पर्क किया। अध्यक्ष जीनगर के द्वारा सूचना मिलते ही बोराणा ने बिना देरी किये तुरन्त अस्पताल पहुच कर अपने जीवन मे 7 वीं बार ए बी नेगेटिव रक्तदान कर मानवता की मिशाल पेश की। साथ ही सदस्य भरत बॉस ने रक्तदाता का आभार व्यक्त करते हुए बताया की सच्चे मानव सेवी वही होते है जो बिना किसी स्वार्थ के मानव सेवा में अपना योगदान दे रहे है। इस दौरान, संस्थान अध्यक्ष सोनू जीनगर, राजू संत, राहुल व्यास, छगन दईया, भरत बॉस आशिफ खान, हैदर चड़वा, चंपालाल लोहार, नितेश लोहार खीमराज गवारिया, वीरू राणा, राज कड़वासरा, अनिस खान अशोक लोहार, गणेश लोहार, किशन लोहार, रामलाल बोराणा, राज कड़वासरा, पार्षद नासिर भाई, चड़वा पार्षद सम्पत राज धरी, हीरालाल, महेंद्र गोदारा, घेवरचंद घांची सहित टीम सदस्य उपस्थित रहे।

Comments