बालोतरा पुलिस उप अधीक्षक के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर किया बैनर विमोचन
रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा
बालोतरा। रक्तकोष मित्र मंडल सेवा संस्थान बालोतरा द्वारा बालोतरा पुलिस उप अधीक्षक धनफूल मीणा के जन्मदिवस पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसके बैनर का विमोचन पुलिस उप अधीक्षक धनफूल मीणा द्वारा किया गया। डिप्टी मीणा ने बताया की रक्तकोष मित्र मंडल बालोतरा की पावन धरा पर जो प्यार व स्नेह मिल रहा है उसके लिए मैं पूरी टीम का शुक्र गुजार हूं। रक्तदान महादान हैं और हर जरूरतमंद के लिए सेवा का लाभ है। मीणा ने बताया की रक्तदान के प्रति सेवा समर्पित के भाव मालानी की पावन धरा पर मिल रहे है। ऐसा काम राजस्थान में कही जगह देखने को मिला। संस्थान कोषाध्यक्ष मोहम्मद रमजान ने बताया की 2 अक्टूबर को रक्तदान के लिए युवा बढ़ चढ़ कर भाग लेंगे। बैनर विमोचन कार्यक्रम में संस्थान अध्यक्ष दिनेश प्रजापत, सचिव रावत बौद्ध, मीडिया प्रभारी नरपत सिंह उमरलाई, युवा नेता राजेश जीनगर, अनोप दर्जी, नारायण साईं, पंकज वैष्णव, एडवोकेट भटराज जोगसन, सुरेश बारूपाल, बालू दवे, पंकज डाबी, हड़मत जीनगर, छगन प्रजापत गलानाडी, नकता राम, योगेश सोनी, जोगा राम डांगी, धीरज पंवार, सूजाराम माली, वीर सिंह सूर्या रेस्टोरेंट, विक्रम सिंह चारण, निंबाराम बॉस नोसर, राजूराम गोल सहित तमाम कार्यकर्ता की मौजूदगी में बैनर विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया।
Comments
Post a Comment