रक्तकोष मित्र मंडल ने नवनियुक्त चिकित्साधिकारी का किया स्वागत

 रक्तकोष मित्र मंडल ने नवनियुक्त चिकित्साधिकारी का किया स्वागत


रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा

बालोतरा के राजकीय नाहटा अस्पताल के नवनियुक्त प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ भवानी शंकर गहलोत के पदस्थापन पर बालोतरा की पावन धरा पर स्थानीय रक्तकोष मित्र मंडल सेवा संस्थान द्वारा साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया। संस्थान अध्यक्ष दिनेश प्रजापत ने संस्थान की कार्यप्रणाली को अवगत करवाते हुए बताया की संस्थान का प्रत्येक सदस्य हर जरूरतमंद, मानवीय सेवा, रक्तदान जैसी सेवा में अग्रणीय रहते है और बालोतरा ही नही अपितु जोधपुर संभाग में भी रक्तदान या सेवा समर्पित के भावनाओ के प्रति सक्रिय है। नवनियुक्त चिकित्सा अधिकारी डॉ भवानी शंकर गहलोत ने बताया की बालोतरा के नाहटा अस्पताल की समय सीमा एवं सफाई व्यवस्था का प्रथम पैरायती को मध्य नजर रखते हुए व्यवस्था एवं अस्पताल के विकास कार्य की ओर ध्यान दिया जाएगा। स्वागत कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष मोहम्मद रमजान, ब्लॉक प्रभारी पंकज डाभी, बालू दवे, छगन प्रजापत, देवेंद्र राजपुरोहित, राजू राम गोल, नारायण साई, राजेश जीनगर, हितेश राव, महेंद्र परिहार, विक्रम सिंह चारण, सुरेश बारूपाल, अनूप दर्जी, ब्लड बैंक प्रभारी राजेश घारू सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Comments