जरूरमंद की सहायता कर दिया मानवता का परिचय

मानसिक रूप से कमजोर एवम विकलांग को व्हील चेयर भेट की



बालोतरा। रक्तकोष मित्र मंडल सेवा संस्थान बालोतरा द्वारा सोशल मीडिया पर मिली जानकारी के अनुसार गरीब परिवार के देवा भारती पुत्र विजय भारती निवासी बालोतरा जो अत्यंत गरीब परिवार का है। जिसके इलाज के लिए परिवार के पास खर्च के लिए पैसे तक नही है। वहीं देवा भारती गरीब परिवार का होने के कारण उनके भरण पोषण एवं किसी प्रकार की संसाधनों की पूर्ति करना बेहद मुश्किल है। इतने में परिवार जनों ने आज पड़ोस एवम नेताओ से कई प्रकार की सुपारिश भी की परंतु किसी ने कोई सहयोग नहीं किया। इतने में रक्तकोष मित्र मंडल बालोतरा को सूचना मिली। सूचना उपरांत संस्थान अध्यक्ष दिनेश प्रजापत, सचिव रावत बौद्ध, कोषाध्यक्ष मोहम्मद रमजान ने परिवार तक पहुंच पीड़ित देवा भारती की असलियत को जाना। असलियत के दौरान देवा भारती गरीब एवम मंद बुद्धि और विकलांग बालक जो गरीबी रेखा का बालक पाया।संस्थान सदस्यो ने उपखंड अधिकारी को भी अवगत करवा कर सरकारी योजनाओं में शामिल करने एवम मंद बुद्धि बालक देवा भारती को आपातकाल में व्हील चेयर की जरूरत होने पर तुरंत व्यवस्था कर सहयोग किया। व्हील चेयर भेट कार्यक्रम में संस्थान अध्यक्ष दिनेश प्रजापत, जिला सचिव रावत बौद्ध, मीडिया प्रभारी नपरत सिंह उमरलाई, ब्लॉक प्रभारी पंकज डाभी, राजूराम गोल, विक्रम चारण, बालू दवे, अनोप दर्जी, छगन जी प्रजापत, निम्बा राम पनावड़ा, तुलसाराम जी, वार्ड पार्षद दुर्गा देवी आदि सदस्यो की मोजुदगी में गरीब परिवार का सहयोग किया।

Comments