रीट परीक्षा की तैयारी के संबंध में बैठक आयोजित

रीट परीक्षा की तैयारी के संबंध में बैठक आयोजित



रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा

बालोतरा। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा-2021 (रीट) का आयोजन 26 सितम्बर 2021 को बालोतरा के 22 परीक्षा केन्द्रों पर होगी। रीट परीक्षा मे लगभग 5 से 6 हजार अभ्यर्थी व उनके परिवारजन बालोतरा मे आयेगें। रीट परीक्षा के सफल आयोजन व परीक्षा के दौरान अवांछनीय गतिविधियों व अनुसूचित साधनों को रोकने के संबंध मे समस्त आवष्यक व्यवस्थाएं सुनिष्चित करें। यह निर्देष आज उपखण्ड अधिकारी नरेश सोनी द्वारा उपखण्ड कार्यालय बालोतरा मे रीट परीक्षा की तैयारी के संबंध मे आयोजित बैठक मे उपस्थित केन्द्राधीक्षकों को दिये। उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि रीट परीक्षा से संबंधित सूचनाओं के आदान प्रदान व अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु उपखण्ड कार्यालय बालोतरा मे 24 घन्टे के लिये नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जाकर प्रत्येक पारी मे अधिकारियों व कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। संबंधित केन्द्राधीक्षक रीट परीक्षा से संबंधित सूचनाओं से नियंत्रण कक्ष के प्रभारी को अवगत करवाना सुनिष्चित करेगें। रीट परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्रों पर समस्त प्रकार की गतिविधियों की निगरानी व अवांछनीय गतिविधियों की रोकथाम हेतु कैमरे लगाये जावेगें। संबंधित केन्द्राधीक्षक यह सुनिष्चित करेगें कि उनके परीक्षा केन्द्र पर कैमरे समय पर लग जायें यदि किसी परीक्षा केन्द्र पर कैमरे समय पर नहीं लगाये जावें तो संबंधित केन्द्राधीक्षक इसकी सूचना उपखण्ड कार्यालय मे स्थापित नियंत्रण कक्ष के प्रभारी को उपलब्ध करवायेगें। उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि संबंधित केन्द्राधीक्षक रीट परीक्षा के दौरान कोरोना प्रोटोकोल की व्यवस्था को बनाये रखते हुए अपने अपने परीक्षा केन्द्रों पर सेनेटराईजर की व्यवस्था, अभ्यर्थियों को मास्क उपलब्ध करवाने तथा परीक्षा केन्द्रों पर सेनेटराईजर की व्यवस्था सुनिष्चित करेगें। 

 उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि रीट परीक्षा में आने वाले अभ्यर्थियों की पूर्ण जांच करते हुए अभ्यर्थियों को प्रवेश देने की कार्यवाही करेगें विशेषकर महिला अभ्यर्थियों को राज्य सरकार द्वारा निर्धारित मापदण्ड के अनुसार आवश्यक सामग्री आदि के साथ प्रवेश करवाने की कार्यवाही करेगें। उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि परीक्षा के सफल आयोजन के संबंध में बालोतरा के 22 परीक्षा केन्द्रों को 5 जोन मे विभाजित किया गया है, प्रत्येक जोन पर एक एक अधिकारी की नियुक्ति की गयी है। जोन वाईज नियुक्त किये गये अधिकारी अपने अपने परीक्षा केन्द्र की जांच व निरीक्षण कर अपने अपने परीक्षा केन्द्र पर रीट परीक्षा से संबंधित समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेगें। 

 उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि रीट परीक्षा में काफी संख्या में अभ्यर्थी व उनके परिवाजन आयेगें जिनके लिये भोजन, ठहरने व अभ्यर्थियों को उनके परीक्षा केन्द्रों पर पहुॅंचाने हेतु टैक्सी/टैम्पों की व्यवस्था की गयी है ।

 उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि रीट परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों के लिये राज्य सरकार द्वारा निम्न सुझाव जारी किये गये है, संबंधित केन्द्राधीक्षक उपरोक्त सुझावों को पूर्णतयाः ध्यान मे रखते हुए आवश्यक कार्यवाही करेगें।

1. परीक्षा तिथि से पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचे!

2. अपने बैग में एक हाफ बाजू की शर्ट/हाफ बाजू वाली टी शर्ट जरूर लेकर जाए! यह कंडीशन महिलाओं के लिए भी अनिवार्य हैं इसलिए महिलाएं फुल आस्तीन के कपड़े नहीं पहनें । 

3. अपने बैग में हवाई चप्पल जरूर लेकर जाए!

4. प्रवेश पत्र पर लिखे गए सभी निर्देशो को ध्यान से पढ़े!

5. परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग टाइम से 30 मिनट पहले पहुंच जाए!

6. घड़ी, अंगूठी, चैन और अन्य कीमती जेवरात पहनकर न जाए!

7. अपने बैग में पानी की बोतल जरूर रखे!

8. परीक्षा में अनुचित साधनों के इस्तेमाल के बारे कभी न सोचें!

9. अपना ओरिजनल आई डी प्रूफ ले जाना न भूले!

10. पेपर आउट हो गया, पेपर कैंसल हो गया इस तरह की अनेक अफवाहें उड़ सकती है इन सब नकारात्मक चीजों को अनदेखा करें!

11. परीक्षा देने जा रहे अन्य साथियों की हौंसला अफजाही करे व किसी की तैयारी को कम आंककर मनोबल न गिराएं !

Comments