सेवा समर्पण अभियान के तहत भाजयुमो करेगा रक्तदान शिविर।

सेवा समर्पण अभियान के तहत भाजयुमो करेगा रक्तदान शिविर।



बालोतरा। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केंद्रीय कृषि कल्याण मंत्री कैलाश चौधरी के जन्मदिवस पर भाजयुमो द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। युवामोर्चा मीडिया प्रभारी निखिल अवस्थी ने बताया कि जिलाध्यक्ष महिपाल सिंह करनोत के नेतृत्व में गुड़ामालानी तथा पचपदरा में युवामोर्चा के समस्त कार्यकर्ताओं द्वारा नरेन्द्र मोदी व कैलाश चौधरी के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर के आयोजन किये जायेगे। करनोत ने बताया कि रक्तदान एक सबसे बड़ा अनुष्ठान है जो किसी का जीवन बचा सकता है। इसी संकल्प को लेके समस्त कार्यकर्ताओं द्वारा तन मन धन से रक्तदान किया जाएगा।

Comments