भाजयुमो ने स्वच्छता अभियान कर मोदीजी का जन्मदिवस मनाया।
बालोतरा। यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदीजी के जन्मदिवस के अवसर पर भाजपा युवामोर्चा के कार्यकर्त्ताओ ने स्वतंत्रता सेनानी शहीद छगनलालजी मेघवाल के स्मारक पर स्वछता अभियान चलाकर शहीद को पुष्पांजलि अर्पित कर उनके सम्मान में राष्ट्रगान किया !
![]() |
भाजपा युवामोर्चा के कार्यकर्त्ताओ ने शहीद छगनलालजी मेघवाल को पुष्पांजलि अर्पित की |
भाजपा युवामोर्चा मीडिया प्रभारी निखिल अवस्थी ने बताया कि जिलाध्यक्ष महिपाल सिंह करनोत के नेतृत्व में शहीद स्मारक पर स्वच्छता अभियान कर राष्ट्रगान किया तथा तुलसी के पौधे का वितरण किया,गाय को गुड़ व चारा खिलाया गया,और अस्पताल में मरीजों को फल का भी वितरण किया गया । कार्यकर्ताओं ने मोदीजी के जयकारे लगाते हुए कार्यक्रम को मजबूत बनाया तथा पोधो को वितरण पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
जिले के सभी मंडलो पर युवामोर्चा के कार्यकर्त्ताओ द्वारा मोदीजी के जन्मदिवस पर सेवा और समर्पण अभियान के तहत कार्यक्रम किए जा रहे है । इस कार्यक्रम के तहत नगर अध्यक्ष अमराराम सुंदेशा,जिला महामंत्री रमेश प्रजापत, हितेश पटेल,महेंद्र गौड़,केवलचन्द मेघवाल,राजेश पूरी,रोहित छाजेड़,सुमित रामावत,गोविंद सुंदेशा मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment