राष्ट्रीय निर्माण मे अभियन्ताओं का अतुलनीय योगदान:-श्री नन्दलाल जोशी

 राष्ट्रीय निर्माण मे अभियन्ताओं का अतुलनीय योगदान: श्री नन्दलाल जोशी




योगेश सोनी @बालोतरा

बालोतरा। विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर शुक्रवार को बालोतरा स्थित रणुजा तीर्थ धाम बालोतरा के प्रागंण मे अभियन्ता संगम "सृजन 202" का आयोजन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बालोतरा के द्वारा किया गया।कार्यक्रम में मंच पर श्री नन्दलाल जी वरिष्ठ अभियन्ता एंव सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमान भगवानराम मालू पूर्व चीफ इंजीनियर बिजली विभाग,श्री ताराचंद जी जाटोल अभियन्ता PWD एंव डॉ घेवरचंद जी जिला संघ संचालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला बालोतरा। उपस्थित थे।भारत के महान अभियन्ता विश्वेश्वरैया के जीवन पर प्रकाश डालते हुए ताराचंद जाटोल ने उनके महत्व पूर्ण योगदान का उल्लेख किया जिनको भारत रत्न दिया गया।

मुख्य वक्ता नन्दलाल जी ने बताया कि विश्वकर्मा सुपर इंजीनियर ऑन द वल्ड है। पुरान्तकाल से हमारा ज्ञान विज्ञान श्रेष्ठ रहा है।कलाम का उदाहरण देतें हुए बताया कि उन्होंने अपनी पुस्तक मे लिखा है कि हमारा विज्ञान जो यूरोप जाकर वहां से आया है हम इसका अनुसरण कर रहे हैं।जबकि हमारा विज्ञान पूर्व से ही समृद्ध रहा है।पश्चिमी राजस्थान में देश भर आए हुए अभियन्ताओ ने इस क्षैत्र मे विकास मे अतुलनीय योगदान किया है। कार्यक्रम के अन्त मे घेवरचंद जी ने कार्यक्रम मे पधारे अतिथियो व अभियन्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Comments