इंजीनियर्स का साफा-माला पहनाकर किया सम्मान
इंजीनियर हमारे देश के विकास की अहम कड़ी: विपिन दवे
योगेश सोनी @बालोतरा
बालोतरा। कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा इंजीनियर्स का सम्मान करते हुए इंजीनियर दिवस मनाया गया। संस्थान अध्यक्ष धर्मेंद्र दवे ने बताया कि भारत रत्न से सम्मानित और जाने माने इंजीनियर एम विश्व क्षेरेया के जन्मदिन पर मनाए जाने वाले इस दिवस पर संस्थान के उपाध्यक्ष इंजीनियर पवन गहलोत के साथ भेराराम गहलोत, सुरेंद्र लोहार, नरपत जीनगर का साफा-माला पहनाकर बहुमान किया गया। सांस्कृतिक सचिव विपिन दवे ने बताया कि इंजीनियर हमारे देश के विकास की अहम कड़ी है जिनका सम्मान करना गौरव की बात है, समस्त इंजीनियर्स ने कृष्णा सेवा संस्थान की कार्ययोजना की सराहना की। इस अवसर पर नगर प्रभारी विमल मालवीय, सचिव सुमित रामावत, रक्तदान प्रभारी मांगीलाल खत्री सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment