बालोतरा उपखंड में बरसे मेघ, इंद्रदेव हुए मेहरबान
बालोतरा (बाड़मेर)। लंबे इंतजार के बाद जिले में इंद्रदेव हुए मेहरबान, तेज अच्छी बारिश से किसानों के चेहरे खिले, काफी समय से क्षेत्र के लोग कर रहे थे अच्छी बारिश का इंतजार, अचानक बदले मानसून से फसलों को होगा फायदा एवं पशुओं को मिलेगा चारा पानी, दिनभर तेज गर्मी एवं उमस के चलते रात में बारिश होने से लोगों को मिली ठंडक, बालोतरा उपखंड सहित आसपास के गांवों में तेज बारिश का दौर जारी।
✍️✍️योगेश सोनी बालोतरा
Comments
Post a Comment