बाड़मेर ATS-SOG की बड़ी कार्यवाही, बालोतरा के दो आरोपियों के कब्जे से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद

हथियार तस्करों पर ATS-SOG की बड़ी कार्यवाही


पाली-जोधपुर हाईवे पर बाड़मेर के दो युवकों को 5 पिस्टल, 162 कारतूस, 4 मैगजीन के साथ पकड़ा, MP से लाए थे खेप, बाड़मेर में करनी थी सप्लाई


अवैध हथियारों के साथ गिरफ्त में आए आरोपी


मध्यप्रदेश से अवैध हथियारों की बड़ी खेप राजस्थान में सप्लाई की सूचना पर आज एटीएस और एसओजी ने संयुक्त कार्यवाही की है। एटीएस-एसओजी ने पाली-जोधपुर हाईवे पर कार्यवाही करते हुए 5 पिस्टल मय मैगजीन, 162 कारतूस, 4 मैगजीन बरामद कर 2 आयोपियाें को गिरफ्तार किया है।


एडीजी एटीएस-एसओजी अशोक राठौड़ ने बताया कि मध्यप्रदेश से भारी मात्रा में हथियार मिलने की सूचना मिल रही थी। इस पर शनिवार को टीम बनाकर जोधपुर और पाली की तरफ रवाना की गई। टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि हथियार तस्कर पाली-जोधपुर हाईवे पर है। टीम ने शिकंजा कसते हुए जोधपुर के पास पाली-जोधपुर हाईवे पर दो तस्करों बाड़मेर के बालोतरा निवासी सुनील कुमार घांची पुत्र खीमराज और जेठाराम घांची पुत्र किस्तुराराम को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से 5 पिस्टल मय मैगजीन, 162 कारतूस इसमें 7.65 एमएम के 144 व 9 एमएम के 18 कारतूस, 4 मैगजीन बरामद की है।


एसओजी इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो तस्कर एमपी से अवैध हथियार लेकर जोधपुर से बाड़मेर की तरफ बस से जा रहे है। इस पर हमने दोनो को गिरफ्तार कर अवैध हथियार व कारतूस बरामद कर लिए है। अब तक की पूछताछ में यह सामने आया है कि हथियार बाड़मेर में सप्लाई होने थे।




एटीएस-एसओजी जुटी जांच में

एटीएस-एसओजी दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि मध्यप्रदेश में हथियार किससे खरीदें और बाड़मेर में किसको सप्लाई करने थे। हथियारों की डील कितने में हुई यह भी जांच का विषय है। इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों से और भी खुलासे हो सकते है। फिलहाल आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल की जा रही है।


यह थे टीम में शामिल

ऑपरेशन टीम में सीआई विजय कुमार, कांस्टेबल गौरव, रामलाल, भागीरथ, कांस्टेबल चालक कमलेश थे।



Comments