युवाओं ने 6 यूनिट रक्तदान कर दिया नया जीवनदान

युवाओं ने 6 यूनिट रक्तदान कर दिया नया जीवनदान


बालोतरा। स्थानीय नाहटा अस्पताल में शुक्रवार को भर्ती मरीज खूसबु देवी को डिलेवरी होने के दौरान इस दौरान डॉक्टर ने ब्लड की कमी बताई। मरीज के परिजनों ने मानव सेवा में अपनी अहम भूमिका निभा रही रामदेव रक्तकोष सेवा संस्थान की टीम से सम्पर्क किया। सूचना मिलने पर संस्थान अध्यक्ष सोनू जीनगर ने रक्तदाताओं से सम्पर्क कर बिना देरी किये तुरंत रक्तदाता अशोक लोहार जसोल के साथ अस्पताल पहुँच कर एबी पॉजिटिव रक्तदान कर मानवता की मिशाल पेश की। वही पुस्पा देवी को जितेन्द्र भाई ऑर नवीन कुमार ने ऑर ममता देवी को सुरेश राणा दिलीप कुमार ने वहीं नीजी असपताल मे भर्ती नर्सा बानो को शोएब खान ने रक्तदान किया संस्थान अध्यक्ष जीनगर ने बताया कि कोरोना काल मे रक्तदाता सूचना मिलते ही तुरंत 1 कॉल पर अस्पताल पहुँच कर रक्तदान करने मरीजो की सेवा में तत्त पर रहते है। वही अध्यक्ष सोनू जीनगर ने पूरे कोरोना काल मे रामदेव रक्तकोष सेवा संस्थान की टीम के माध्यम से हजारों मरीजो की मदद कर नया जीवन दिया है। साथ ही भरत बॉस ने अध्यक्ष जीनगर की सेवा की सहरानीयता करते हुए बताया कि आये दिन रामदेव रक्तकोष सेवा संस्थान टीम के माध्यम से रक्तदान कर दर्जनों लोगों की जान बचाकर नया जीवनदान दिया जाता है। इतनी भीषण गर्मी में लोग अपने घरों में पंखे कुलर के नीचे सोते है वही संस्थान अध्यक्ष सोनू जीनगर इतनी भीषण में मानव सेवा का फर्ज निभाते हुए लोगो से रक्तदान करवा कर आए दिन दर्जनों लोगो को नया जीवनदान दे रहा है। इस दौरान अध्यक्ष सोनू जीनगर, राजू संत, अयूब खान सलाउद्दीन, भरत बॉस, खीमराज गवारिया, हैदर चड़वा, वीरू राणा, हीरा लाल भील, अशोक लोहार, गणेश लोहार, राज कड़वासरा, विकाश सांखला, राजेश पूरी, रामलाल बोराणा, किशोर लोहार, संजय कुड़ी, मनोहर सांखला, बंशीलाल मिठोडा, मदन भील सिलोर, उदय सिंह आदि टीम सदस्य उपस्थित रहे।

Comments