रामदेव रक्तकोष सेवा संस्थान ने 3 यूनिट रक्तदान किया
बालोतरा के राजकीय नाहटा अस्पताल में भर्ती हुजी देवि के ब्लड की जरूरत होने पर रामदेव रक्तकोष सेवा संस्थान के सक्रिय अध्यक्ष सोनू जीनगर को सूचना दी। सूचना मुताबिक टीम सदस्यों ने बिना देरी किये रक्तदाता कालू राम ने रक्तदान किया वहीं अंतरा देवी को रमेश ऑर वही नीजी असपताल मे भर्ती गीता देवी थापन को रक्तदाता नरसिंग भाटी ने से संर्पक कर तुरन्त अस्पताल पहुँच कर रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की।टीम सदस्य जीनगर ने बताया कि रक्तदाता हर जरूरतमंद व्यक्ति के लिए सेवा में हाजिर रहकर निस्वार्थ भाव से सेवा में हाजिर रहते है।और दिन हो या रात जब भी सेवा की आवाज हो तुरन्त अपना सारा काम छोड़ मानव सेवा के लिए अपनी उपस्थिति हाजिर करते है।रक्तदान के दौरान अध्यक्ष सोनू जीनगर, राजूदास, हीरालाल भील, हैदर चडवा, अनीश खान, अशोक लोहार, खीमराज गवारिया, गणेश लोहार, चंपालाल लोहार, किशोर लोहार, नीतेश लोहार, पुरषोत्तम सैन, रामलाल बोराणा, विरू राणा, सगन दईया फैजल सिवाना, राज कड़वासरा, बंशी राणा मिथोड़ा उपस्थिति रहे।
Comments
Post a Comment