मां ने 2 बच्चों के साथ किया सुसाइड, बच्चों के साथ हौद में कूदी

दंपती के बीच चल रहा था झगड़ा, पति ने लगा रखा था 'सुसाइड कर लूंगा' का वॉट्सऐप स्टेटस

रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा

बाड़मेर। चौहटन थाना क्षेत्र उपरला सरहद में मंगलवार को विवाहिता ने दो बच्चों को लेकर टांके में कूद कर सुसाइड कर लिया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और ग्रामीणों की मदद से तीनों को बाहर निकाला। तीनों शव को चौहटन अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है।


पुलिस ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे विवाहिता पालू (25) अपने बेटे आयुष (3) और बेटी सुमन (18 माह) के साथ घर से 100 मीटर दूर टांके में कूद गई। उधर, गांव की ही एक महिला पालू के घर गई तो कोई दिखा नहीं। उसने खोजना शुरू किया तो टांके के बाहर चप्पल दिखे। उसको अनहोनी की आशंका हुई। टांके में देखा तो तीनों के शव दिखे। इसके बाद महिला ने आसपास से लोगों को बुलाया।

पति-पत्नी में चल रही थी अनबन

जानकारी के मुताबिक, पालू का विवाह रमेश कुमार के साथ करीब 6 साल पहले हुआ था। पति-पत्नी के बीच लंबे समय से अनबन चल रही थी। पति रमेश कुमार ट्रक चलाता था और ज्यादातर समय घर से बाहर ही रहता था। पति रमेश कुमार बीते कुछ दिनों से 'सुसाइड कर लूंगा' का वॉट्सऐप स्टेटस भी लगाकर रखा था। वह पचपदरा रिफायनरी में ट्रक चलाता है।

Comments