रामदेव रक्तकोष के अध्यक्ष ने 19 वी बार रक्तदान किया
योगेश सोनी @बालोतरा मो. 8890689798
बालोतरा। बालोतरा के निजी अस्पताल में भर्ती मरीज अरमान 15 महीने के बच्चें को बी पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता पढ़ने पर रामदेव रक्त कोष के सदस्य ने उपलब्ध करवाकर मानवता का परिचय दिया। परिजनों ने रामदेव रक्त कोष सेवा संस्थान के अध्यक्ष सोनू जीनगर को सूचना दी। सूचना मिलने पर अध्यक्ष सोनू जीनगर ने बिना देरी किए तेज बारिश में केस को गंभीर देखते हुए खुद 19वीं बार रक्तदान किया और जीनगर ने बताया कि मैं अपने जीवन में 19वीं बार रक्तदान कर रहा हूं रक्तदान महादान है ऑर संस्थान द्वारा 2000 युवाओं ने रक्तदान भी किया है। इस दौरान अध्यक्ष सोनू जीनगर, अनीश सोलंकी, हीरालाल भील, राजू दास, वीरू राणा, खेमराज गवारिया, हैदर चडवा, नितेश लोहार, छगन दईया, बंशी राणा, भरत बॉस, अशोक लोहार, गणेश लोहार, किशोर लोहार, लेब टेक्नीशियन राजेश घारू ने आभार व्यक्त किया।
Comments
Post a Comment