राजगुरु ने ब्राह्मणी माता मंदिर में भेट किए 151 पौधे
बालोतरा। आज रविवार को पर्यावरण संरक्षण एवं हरियालो राजस्थान की पहल के तहत ब्राम्हणी माता मंदिर बिठूजा धाम मे पौधा रोपण का कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें रविंद्र सिंह राजगुरु ने मंदिर के महाराज नेमाराम जी बोराणा के सानिध्य में 151 पौधे भेट किए, महाराज नेमाराम जी बोराणा व अन्य सभी भक्तगणों के सहयोग से यह पोधारोपण कार्यक्रम सफल हुआ, महाराज जी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में एक पौधा अवश्य रोपित करना चाहिए जिससे पर्यावरण संतुलन बना रहे।
![]() |
ब्राह्मणी माता मंदिर में पौधरोपन करते राजगुरु |
रविंद्र सिंह राजगुरु पूर्व में ABVP के लगातार तीन साल नगर मंत्री रह चुके हैं, दो बार गौ पुत्र सेना के बालोतरा अध्यक्ष, तथा एमबीआर कॉलेज में विद्यार्थी परिषद से इकाई अध्यक्ष भी रह चुके हैं फिलहाल उन्होंने सामाजिक कार्यकर्ता के दायित्व का निर्वहन करते हुए 151 पौधे माताजी के मंदिर में भेंट किए। राजगुरु वर्तमान में दिल्ली में एक स्वतंत्र पत्रकार का कार्यभार संभाल रहे हैं।
ब्राह्मणी माता मंदिर बिठूजा धाम में हुए इस पौधारोपण कार्यक्रम में नरपत बोराणा,रावत बोराणा,भवराराम मेघवाल,दीक्षा बोराणा शेर सिंह चौधरी,लाल सिंह सोडा,हनुमंत सिंह राजपुरोहित बालेरा एवं रणछोड़ बोराणा सहित अन्य भक्तगण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment