विसर्जन के एक दिन पूर्व घरो में हुई गणेश पूजा, 108 व्यंजनों से गणपति को लगाया भोग।

विसर्जन के एक दिन पूर्व घरो में हुई गणेश पूजा, 108 व्यंजनों से गणपति को लगाया भोग।


बालोतरा। गणेश पूजा करते श्रद्धालु।

बालोतरा। नगर में गणेश चतुर्थी को लेकर श्रद्धालुओं ने घरो में धूमधाम से गणेश प्रतिमा को मंत्रोचार से स्थापित किया। गणेश चतुर्थी से सात दिनों तक गणेश प्रतिमा की विधिवत पूजा अर्चना की जाती है। वही श्रद्धालुओं द्वारा एकादशी को धूमधाम से डीजे की धुन पर गणेश प्रतिमा को विसर्जित किया जाता है। वही नगर में 16 साल की बालिका स्नेह व्यास द्वारा घर मे ही 108 व्यंजनों का भोग बनाकर गणेश प्रतिमा को चढ़ाया गया। व आरती कर घरो में प्रसाद वितरण किया गया। 
बालोतरा । गणेश पूजा के दौरान तैयार108 व्यंजनों का भोग। 

Comments