बकरी चोर गिरोह का पर्दाफाश , मुख्य सरगना सहित 05 आरोपी दस्तयाब करने में सफलता

बकरी चोर गिरोह का पर्दाफाश , मुख्य सरगना सहित 05 आरोपी दस्तयाब करने में सफलता

योगेश सोनी @बालोतरा

बाड़मेर। श्री आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाडमेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि वृत बायतु और बालोतरा मे लगातार बकरी चोरी की वारदातो के संबंध मे श्री नरपतसिह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाडमेर के निर्देशन में श्री जग्गुराम वृताधिकारी वृत बायतु के निकट सुपरविजन मे श्री जयराम मुण्डेल नि ० पुर थानाधिकारी पुलिस थाना गिडा के नेतृत्व मे एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 20.09.2021 को थाना पर दर्ज प्रकरण सख्या 166 / 2021,170 / 2021 धारा 379 भा 0 द 0 स 0 में संदिग्ध नवाब खान, जावेद खान, शेर मोहम्मद, चुतराराम व हुरमत बानो को दस्तयाब कर गहन पुछताछ की गयी तो उक्त सभी ने मिलकर रात्रि के समय मे सड़क के किनारे स्थित पशु बाडे मे से भेड बकरीयो को बोलरो वाहन व अल्टो कार मे भरकर चोरी कर गोटन और मेडतासिटी जिला नागोर ले जाकर बेचना स्वीकार किया है। बकरा चोरी में प्रयुक्त वाहन बोलेरो डीआई व अल्टो कार को कब्जा पुलिस लिया गया है। दस्तयाब सुदा आरोपीयो से अनुसंधान व पूछताछ की जा रही है। जिनसे और भी चोरीयो की वारदातों का खुलाशा होने की प्रबल सम्भावना है।


आरोपीयो का विवरण

1 नवाब खान पुत्र श्री हकीम खान जाति मुसलमान निवासी गगराना पुलिस थाना गोटन जिला नागौर।

2 जावेद खान पुत्र बरकत खान जाति मुसलमान निवासी गगराना पुलिस थाना गोटन जिला नागौर।

3 शेर मोहम्मद पुत्र श्री इब्राहिम खांन जाति मुसलमान निवासी गगराना पुलिस थाना गोटन जिला नागौर।

4 हुरमत बानो पुत्री श्री पीरू खांन जाति मुसलमान निवासी बालोतरा हाल बोरून्दा जिला जोधपुर। 

5 चुतराराम पुत्र खेताराम जाति जाट निवासी शहर पुलिस थाना गिडा जिला बाडमेर हाल निवासी बोरून्दा।


तरीका वारदात

बकरी चोर गिरोह की मुख्य सरगना हुरमत बानो द्वारा अपने सहयोगी साथियों के साथ वाहन में घटना कारित करने से पुर्व रैकी कर स्थान को चिन्हित कर रात्रि के समय में सड़क के किनारे स्थित पशु बाडे मे से भेड़ बकरीयो की चोरी कर वाहन मे भरकर रातो रात फरार हो जाना। इनके द्वारा चुराये हुए भेड बकरीयो को बेचकर उससे प्राप्त धनराशि को अपने ऐशो आराम में खर्च करना बताया। वारदात मे चुतराराम निवासी गिड़ा स्थानीय होने से वह गैंग को रास्तो व गांवो की सटीक जानकारी उपलब्ध कराता था। पुछताछ से चुतराराम व हुरमत बानो प्रेमप्रसंग से साथ रहना बताया।

 

आरोपीयो द्वारा स्वीकार की गयी वारदाते

बाडमेर जिले के पुलिस थाना गिडा, बायतु, नागाणा, पचपदरा और जैसलमेर जिले मे भी दस्तयाब सुदा आरोपीयो द्वारा रात्रि के समय पशु बाडे मे से भेड बकरीया चुराना स्वीकार किया है। 


गठित टीम का विवरण

1. श्री जयराम मुण्डेल नि० पु० थानाधिकारी पुलिस थाना गिडा। 

2 श्री मोटाराम हैड कानि न 695 पुलिस थाना गिडा। 

3. श्री देवीलाल कानि न 413 पुलिस थाना गिड़ा। 

4. श्री नारायण राम कानि न 734 पुलिस थाना गिडा। 

5. श्री हरेन्द्र कानि न 995 पुलिस थाना बायतु। 

6. श्री भुपेन्द्र कानि एसपीओ बाड़मेर

Comments