साध्वी श्री मंजूयशा जी के सानिध्य में नववधु सम्मेलन का कार्यक्रम आयोजित




 बालोतरा। साध्वी श्री मंजूयशा जी के सानिध्य में न्यू तेरापंथ भवन में नववधु सम्मेलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंत्री संगीता बोथरा ने बताया कि साध्वी श्री मंजूयशा जी ने नववधु को एक प्रेरणादायक रोचक कहानी के माध्यम से प्रेरणा पाथेय प्रदान किया। इस कार्यक्रम में लगभग 60 बहनें उपस्थित रही। नववधु 16 दिन तक लगातार एक शन का तप करती है। सभी बहनों को साध्वी जी ने भ्रूण हत्या नही करने का संकल्प करवाया। साध्वी जी द्वारा एक ज्ञानवर्धक रोचक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एवं सभी बहनों को 14 नियमों के कार्ड दिए गए। इस अवसर पर महिला मंडल अध्यक्षा निर्मला संकलेचा, उपाध्यक्षा चंद्रा बालड़, रानी बाफना, सहमंत्री इंदु भंसाली, रेखा बालड़, कोषाध्यक्ष उर्मिला सालेचा, प्रचार मंत्री पुष्पा सालेचा, कन्या मंडल प्रभारी श्वेता सालेचा, कन्या मंडल संयोजिका साक्षी वेद मेहता, पूर्व संयोजिका विधि भंसाली, निवर्तमान अध्यक्ष अयोध्या देवी ओस्तवाल, कमला देवी ओस्तवाल उपस्थित रहें।



Comments