लालवाणी पूज्य सिंधी समाज बालोतरा के अध्यक्ष मनोनीत

पूज्य सिन्धी समाज बालोतरा नये अध्यक्ष श्री प्रतापमल लालवानी को मनोनीत किया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रतापमल लालवाणी


बालोतरा। पूज्य सिंधी समाज बालोतरा की जनरल मीटिंग शुक्रवार को सेठ शंभूमल सिंधी पंचायत भवन में रखी गई। मीडिया प्रभारी प्रकाश सोनी व राजा संगतानी ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि मीटींग के शुरुआत में राजा संगतानी ने आये हुए सभी सदस्यगण व पदाधिकारी का स्वागत किया इसके बाद कोषाध्यक्ष प्रकाश सोनी व इंद्रकुमार बसरानी ने 2 साल का आय-व्यय का ब्यौरा दिया तत्पश्चात समाज के सचिव, उपाध्यक्ष व अध्यक्ष ने 2 साल पिछले कार्यकाल के बारे में जानकारी दी वह पूर्व अध्यक्ष श्री गोविंदराम आहूजा ने सभी का आभार व्यक्त किया। उसके बाद नए अध्यक्ष बनाने के लिए सर्वसमिति से नए अध्यक्ष पद के लिये अर्जुनदास धीरवानी ने गोविंदराम आहूजा का नाम का प्रस्ताव रखा,गोरधनदास मेघनानी ने प्रतापमल लालवानी के नाम का प्रस्ताव रखा, खुशालदास धीरवानी ने वासुदेव बसरानी का नाम का प्रस्ताव रखा। इसके बाद वासुदेव बसरानी ने एकराय होकर सर्वसम्मति से प्रताप लालवानी को अध्यक्ष बनाने की बात कही जिससे पूरे समाज ने अपना समर्थन देकर प्रताप लालवानी को अध्यक्ष के लिए चुना गया।

सिंधी समाज के समस्त सदस्यगण मौजूद



पदाधिकारियों की सूची इस प्रकार है

गुलाबराय चंदानी, टीकमदास खियानी व गोविंदराम आहूजा संरक्षक, प्रतापमल लालवाणी अध्यक्ष, वासुदेव बसरानी व गोरधनदास मेघनानी उपाध्यक्ष, बाबूलाल सुखनानी सचिव, राजा संगतानी सहसचिव एवं मीडिया प्रभारी, इंद्रकुमार बसरानी व प्रकाश सोनी कोषाध्यक्ष, राजकुमार छब्बलानी, हरिकिशन सोनी व नथुमल होतवानी स्टोर कीपर, हरीश कुमार आहूजा व रवि चंदानी सलाहकार, ओमप्रकाश आसुदानी व रवि चंदानी ऑडिटर, प्रकाश मनवानी मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया।


सिंधी समाज के समस्त नवनिर्वाचित पदाधिकारीगण

कार्यकारणी में 25 सदस्य का चयन किया गया

राजकुमार खानचन्दनी, महेश लालवानी, शोभराज लोहानी, मनीष लालवानी, गुरुमुख सुखनानी, दीपक सुखनानी, नरेंद्र कुमार लालवानी, अर्जुनदास धीरवानी, विनोद हासवानी, कन्हैयालाल सोनी, धनराज सुखनानी, जितेंद्र कुमार भेरानी, संजय कुमार आहूजा, धनराज संगतानी, जितेंद्र कुमार सोनी, हरीश सोनी, लक्ष्मण नैनवानी, अजय चंदानी, सुनील सुखनानी, दीनदयाल मेघनानी, हरीश रामनानी, रवि कुमार संगतानी, योगेश सुखानानी, पप्पू सोनी, जयकिशन आसवानी, राजू सोनी अंत मे अध्यक्ष प्रतापमल लालवानी ने सब का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अन्त में दो मिनट मौन रहकर स्व. अशोक कुमार वरन्दानी, स्व. नरेंद्र कुमार संगतानी, स्व. घनश्यामदास मेघनानी, स्व. गोपाल बसरानी को श्रद्धांजलि अर्पित की गईं। कार्यक्रम के दौरान समाज के समस्त सदस्यगण मौजूद रहें।

Comments