बैंक में हुई नकबजनी की वारदात का सिणधरी पुलिस ने किया खुलासा

बैंक में हुई नकबजनी की वारदात का सिणधरी पुलिस ने किया खुलासा


सिणधरी। बैंक में हुई नकबजनी की वारदात का सिणधरी पुलिस ने किया खुलासा, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, अमराराम जाट निवासी दीनगढ़ व ओमप्रकाश उर्फ जसराज जाट निवासी आडेल को किया गिरफ्तार, दोनों आरोपियो ने साथी आरोपी देवाराम के साथ वारदात को अंजाम देना किया स्वीकार, 24 जुलाई को SBI बैंक भूंका भगतसिंह में ATM व कैश रूम में तोड़फोड़ कर 25,408 रुपये किए थे चोरी, सिणधरी थानाधिकारी बलदेवराम मय टीम ने की कार्यवाही।



Comments