संगठन को मजबूत करने के लिए हर युवा अपना उत्तरदायित्व समझे- कुलदीप शर्मा
बालोतरा। भाजपा युवामोर्चा संगठन जिला बालोतरा के जिला संरचना प्रभारी व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुलदीप शर्मा ने बालोतरा का प्रवास किया
युवा मोर्चा के केवलचंद मेघवाल ने बताया की जिला सरंचना प्रभारी कुलदीप शर्मा ने बालोतरा प्रवास पर कार्यकर्त्ताओ की बैठक में कहा की युवामोर्चा भाजपा का हरावल दस्ता है और प्रत्येक कार्यकर्त्ताओ को संगठन मजबूत करने के लिए अपना उत्तरदायित्व समझते हुए दायित्व का निर्वहन करना चाहिए !
भाजपा जिलाध्यक्ष महेश बी चौहान ने कहा की युवामोर्चा के कार्यकर्त्ता आमजन की हर मांग को लेकर हमेशा संघर्षशील है आगामी समय में कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ ईट से ईट बजा देंगे !
भाजपा युवामोर्चा के जिलाध्यक्ष महिपाल सिंह करणोत ने कहा की युवामोर्चा बूथ स्तर तक मजबूती के साथ काम करेगा व् जनता के हितो के लिए बड़े आंदोलन करके इस गूंगी, बहरी व् निक्क्मी कांग्रेस सरकार को बता देंगे की अब राजस्थान का युवा जग गया है !
बैठक के बाद प्रभारी कुलदीप शर्मा ने कार्यकर्त्ताओ को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाते हुए पौधरोपण किया साथ ही जसोल व् ब्रह्मधाम आसोतरा के दर्शन किए ! इसके बाद वरिष्ठ कार्यकर्त्ताओ से जिला कार्यकारिणी संरचना हेतु चर्चा की !
इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री सुखदेव जीनगर, जिला मंत्री खेताराम प्रजापत, धर्मेंद्र दवे, पारस घांची, सुरेश पालीवाल, महेंद्र श्रीमाली, पार्षद महेश परमार, हितेश पटेल, महेंद्र गौड़, अरिहंत चौपड़ा, कमलेश ढ़ेलडिया, नेमीचंद मेघवाल, कपिल दवे, नरपत सिंह उमरलाई, अशोक पालीवाल, दिनेश सुंदेशा, गौतम चंदेल, सुमित रामावत, गोविन्द सुंदेशा, निखिल अवस्थी, किशोर पंवार सहित कार्यकर्त्ता मौजूद रहें।
Comments
Post a Comment